script500 से ज्यादा अंकों तक उछला शेयर बाजार, आधे घंटे में निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ का फायदा | Strong rupee and global sentiments spur market by 452 points | Patrika News
बाजार

500 से ज्यादा अंकों तक उछला शेयर बाजार, आधे घंटे में निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ का फायदा

451.74 अंक उछलकर 41128.37 अंकों पर पहुंचा सेंसेक्स
निफ्टी में 135 अंकों की बढ़त, 12128.15 अंकों पर कारोबार
ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है बढ़त
शुरुआती कारोबार में 17 पैसे की देखने को मिल रही है बढ़त

Jan 07, 2020 / 05:27 pm

Saurabh Sharma

sensex.jpg

Sensex made a record in stock market, Nifty crossed 50 12124 points

नई दिल्ली। यूएस ईरान टेंशन ( us Iran tension ) के बीच आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अमरीकी बाजार भी सोमवार को तेजी के बाद बंद हुए हैं। रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बड़ी बढ़त के साथ खुला है। जिसकी वजह से शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 451.74 अंकों की बढ़त के साथ 41128.37 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 135.10 अंकों की बढ़त के साथ 12128.15 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 53.38, बीएसई मिड-कैप 71.81 और सीएनएक्स मिडकैप 111.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- आज ही निपटा लें अपने बैंक के काम, 8 जनवरी से भारत बंद पर जा रहे हें बैंक

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और निफ्टी दोनों 344.44 और 360.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर 148.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 163.44, कैपिटल गुड्स 95.23, एफएमसीजी 60.20, हेल्थकेयर 37.60, आईटी 18.92, मेटल 62.19, तेल और गैस 84.20, पीएसयू 42.12 और टेक 19.09 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त, डीजल 11 पैसे प्रति लीटर महंगा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 2.58 फीसदी, वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 2.56 फीसदी, यस बैंक 2.33 फीसदी, टाटा स्टील 2.26 फीसदी और इंडसइंक बैंक 2.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो के शेयरों में 0.65 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.60 फीसदी, एचसीएल टेक 0.40 फीसदी, टीसीएस के शेयरों में 0.35 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, 2020 में 20 करोड़ 5जी स्मार्टफोन की हो सकती है बिक्री

आधे घंटे में करीब दो लाख करोड़ रुपए की रिकवरी
शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपए तक नीचे आ आ गया था। आज सुबह आधे घंटे के कारोबार में बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,53,90,313 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि आधे घंटे के कारोबार में बीएसई का कारोबार में बीएसई का मार्केट कैप 1,55,85,921 करोड़ रुपए पहुंच गया है। दोनों के बीच का अंतर 1,95,608 करोड़ रुपए बन रहा है। यहीं निवेशकों की रिकवरी है।

Hindi News / Business / Market News / 500 से ज्यादा अंकों तक उछला शेयर बाजार, आधे घंटे में निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो