सरकारी खरीद के लिए हो रहे पंजीकरण
उधर, नरमे की सरकारी खरीद की एजेंसी सीसीआइ के स्थानीय केंद्र प्रभारी विकास सहगल ने बताया कि इस बार नरमे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7271 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तय किया गया है। इसमें 8 से 12 प्रतिशत तक की नमी स्वीकार्य है। हालांकि, अधिक नमी होने पर इसके मुताबिक भाव तय किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं।
प्रथम दिन 7335 रुपए प्रति क्विंटल बिका नरमा
केसरीसिंहपुर. क्षेत्र की प्रमुख फसल सफेद सोने की आवक गुरुवार को मंडी में शुरू हो गई । धान मंडी में नरमे की ढेरी की खरीद मंडी की शिव कॉटन इंडस्ट्रीज ने 7375 रुपए की दर पर की। मंडी के व्यापारी विकास बजाज ने बताया कि पहले दिन मंडी में 60 क्विंटल नरमा की आवक हुई जिसे शिव कॉटन इंडस्ट्रीज के गुड्डू भाई ने 7335 रुपए के भाव से खरीद किया। सीजन के प्रथम दिन नरमा फसल की खरीद का मुहुर्त फर्म ओम एंड कंपनी से हुआ। व्यापारियों का कहना है कि इस बार नरमा फसल की गुणवत्ता अच्छी बताई जा रही है। वहीं किसान भी प्रति बीघा औसत उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद जता रहे है।