पाकिस्तान में पेट्रोल और डीज के दाम में बढ़ोतरी
पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम में 9.42 रुपए बढ़ोतरी के चलते एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए से बढ़कर 108 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल की कीमत में 4.89 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी लाइट स्पीड डीजल 80.54 रुपए और हाई स्पीड डीजल 117.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके साथ ही केरोसिन के दामों में 7.46 रुपए प्रति लीटर तक की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। केरोसिन के दाम 89.31 रुपए प्रति लीटर हैं।
यह भी पढ़ेंः- अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोना 75 रुपए महंगा, चांदी 70 रुपए सस्ती
भारत में पेट्रोल, डीजल और केरोसिन के दाम
अगर बात भारत की राजधानी नई दिल्ली की करें तो आज यानी 6 मई 2019 को पेट्रोल के दाम 73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 66.66 रुपए प्रति लीटर है। नई दिल्ली केरोसिन फ्री सिटी के रूप में घोषित हो चुकी है। ऐसे में मुंबई में 31.39 रुपए प्रति लीटर दाम केरोसिन के हैं। भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बदलाव देखने को मिलता है। जबकि केरोसिन ऑयल के दाम में महीने या दो महीने एक बार बदलाव होता है।
यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 363 अंक आैर निफ्टी 114 अंकों के नुकसान के साथ बंद
पाकिस्तान से महंगा है भारत में पेट्रोल और डीजल
पाकिस्तान और भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इतना फर्क होने के बाद भी हम आपको ऐसा क्यों कह रहे हैं कि भारत में पाकिस्तान के मुकाबले पेट्रोल और डीजल महंगा है। इसका कारण ये है कि पाकिस्तानी रुपए की वैल्यू काफी नीचे आ चुकी है। ऐसे में भारतीय रुपया पाकिस्तानी रुपए के मुकबाले दोगुना मजबूत है। ऐसे में पाकिस्तान के पेट्रोल की कीमत को हम भारतीय रुपए में तौलकर देखे तो मात्र 54 रुपए प्रति लीटर होगा। वहीं पाकिस्तानी डीजल की भारत में कीमत 59 रुपए प्रति लीटर है। यानी भारतीय लोगों को मिलने वाले डीजल से करीब 7 से 8 रुपए प्रति लीटर सस्ती।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.