scriptकच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद मंगलवार को स्थिर रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आज की दरें | No change in Petrol Diesel Prices on Tuesday due to crude oil | Patrika News
बाजार

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद मंगलवार को स्थिर रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आज की दरें

पिछले पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती।
बीते तीन दिनों से स्थिर हैं डीजल के भाव।
सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में रही थी गिरावट।

May 07, 2019 / 07:52 am

Ashutosh Verma

Petrol Diesel Prices

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने के बाद मंगलवार को स्थिर रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आज की दरें

नई दिल्ली। पिछले दिन पेट्रोल ( petrol price ) की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद आज यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ( IOCL ) की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतों को स्थिर रखा गया है। बता दें कि अमरीका द्वारा चीन पर 200 अरब डॉलर का आयात शुल्क लगाने की खबरों के बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखने को मिली। आइए जानते हैं मंगलवार को आपको पेट्रोल व डीजल खरीदने के लिए कितने रुपए खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें – RBI Insolvency List: 20 माह में रुचि सोया समेत इन कंपनियों की मिला जीवनदान

क्या है आज डीजल का भाव

सबसे पहले डीजल की कीमतों की बात करें तो बीते तीन दिनों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार के पहले सोमवार को भी डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसके साथ ही आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए आपको 66.66 रुपए प्रति लीटर खर्च करने होंगे। वहीं, कोलकाता में आज डीजल का भाव 68.40 रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के बाद आज यहां 69.81 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल बिक रहा है। चेन्नई में आज डीजल का भाव 70.43 रुपए प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें – चीन पर अमरीका के कसते शिकंजे से लेकर शेयर बाजार की चाल तक, आज बिजनेस की इन खबरों पर रहेगी सभी की नजर

पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

बीते दिन यानी सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसके बाद आज पेट्रोल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। मंगलवार को भी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 75.04 रुपए प्रति लीटर खर्च करने होंगे। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल का भाव 78.59 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 75.79 रुपए खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें – जानिए जेट एयरवेज जैसे संकट से बचने के लिए आपको एक कर्मचारी के तौर पर क्या करना चाहिए?

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी

गौरतलब है कि गत सोमवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रुड वायदा 2 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 79.34 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहा। वहीं, अमरीकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा भी 1.50 फीसदी लुढ़ककर 60.44 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था। कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि चीन और अमरीका के बीच ट्रेड वॉर गहराने से कच्चे तेल में अचानक बड़ी गिरावट आई है। ट्रेड वॉर बढऩे से क्रूड की मांग में कमी आ सकती है। कच्चे तेल में भारी गिरावट की वजह अमरीकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप का एक ट्विट है। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि करीब 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर लगने वाली ड्यूटी इसी सप्ताह बढ़ा दी जाएगी। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड डील पर बातचीत बहुत धीरे आगे बढ़ रही है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद मंगलवार को स्थिर रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आज की दरें

ट्रेंडिंग वीडियो