scriptशादियों के सीजन में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, 11500 रुपए हुआ सस्ता | Golden opportunity to buy gold in wedding season, cheaper by Rs 11500 | Patrika News
बाजार

शादियों के सीजन में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, 11500 रुपए हुआ सस्ता

44700 रुपए पर आया सोना, चांदी 67000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई
9 महीने के निचले स्तर पर आ चुका है सोना, विदेशी बाजारों में भी सस्ता सोना

Mar 04, 2021 / 11:06 am

Saurabh Sharma

gold_price_fall.jpg

Right time to buy gold, it has become cheaper by Rs. 9000

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 9 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो ट्रेजरी यील्ड में इजाफा होने और डॉलर में तेजी की वजह से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में सोना और चांदी और भी गिर सकता है। वैसे जानकारों की मानें तो देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में निवेशक सेफ हेवन यानी में सोने में निवेश कर सकते हैं। जिसकी वजह से कीमती मेटल्स में तेजी देखने को मिल सकती है।

सोना और चांदी में गिरावट
गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। पहले बात सोने की करें तो 137 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 44,811 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 44712 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर आया। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी अभी 10 बजकर 30 मिनट पर 500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 67500 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 67005 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर गया।

यह भी पढ़ेंः- बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 750 अंकों तक फिसला, निफ्टी 15000 अंकों पर कायम

11500 रुपए तक सस्ता हुआ सोना
भारतीय वायदा बाजार में सोना अगस्त महीने के बाद से 11500 रुपए तक सस्ता हो चुका है। वास्तव में 7 अगस्त को सोना 56191 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ ऑलटाइम हाइक पर पहुंच गया था। जिसके बाद आज सोना 44712 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर आ गया। यानी इस दौरान 11,500 रुपए तक सस्ता हो चुका हैै। जबकि चांदी की कीमत 79980 रुपए के साथ ऑलटाइम पर पहुंच गई थी। जो आज 67005 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंची। यानी चांदी 13000 रुपए सस्ती हो चुकी है।

विदेशी बाजारों में भी गिरावट
वहीं विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी काफी सस्ता हुआ है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स पर सोना 4.20 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,711.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट में 3.68 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 1,714.91 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। वहीं बात चांदी की करें तो 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 26.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 26.17 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

क्या कहते हैं जानकार?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार आज डॉलर में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में सोना और चांदी में डिमांड देखने को मिल सकती है। शादियों का सीजन चल रहा है। जिसकी वजह से प्रीमीयम बढ़ा हुआ है। ऐसे में सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने कसे मिल सकती है।

Hindi News / Business / Market News / शादियों के सीजन में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, 11500 रुपए हुआ सस्ता

ट्रेंडिंग वीडियो