scriptShare Market Today: Sensex-Nifty में धीमी शुरुआत, मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी, ऑटो सेक्टर दबाव में | Share Market Today Sensex Nifty rise in midcap smallcap auto sector under pressure | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: Sensex-Nifty में धीमी शुरुआत, मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी, ऑटो सेक्टर दबाव में

Share Market Today: आज 28 नवंबर, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखा गया है। सेंसेक्स 47 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,281 पर खुला है। निफ्टी 24,274 पर स्थिर रहा, जबकि बैंक निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 52,389 पर कारोबार करता दिखा है।

मुंबईNov 28, 2024 / 11:18 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: आज 28 नवंबर, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) में मिलाजुला रुख देखा गया है। जहां प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty ने धीमी शुरुआत की, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का जोर जारी रहा है। हालांकि, ऑटो सेक्टर पर दबाव बना रहा है। आज निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है, जिससे बाजार (Share Market Today) में अस्थिरता बढ़ने की उम्मीद थी। GIFT निफ्टी सुबह के समय 24,300 के करीब सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं, डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 100 अंकों की गिरावट में कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़े:- SBI के इस Mutual Fund ने 2500 रुपये की SIP से बनाया करोड़पति! जानिए कैसे मिला छप्परफाड़ रिटर्न

शेयर बाजार की शुरुआत का हाल (Share Market Today)

शेयर बाजार (Share Market Today) ने आज फ्लैट ओपनिंग की है। सेंसेक्स 47 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,281 पर खुला है। निफ्टी 24,274 पर स्थिर रहा, जबकि बैंक निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 52,389 पर कारोबार करता दिखा है। हालांकि, बाजार खुलने के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है।

प्रमुख स्टॉक्स का प्रदर्शन

टॉप गेनर्स: आज के कारोबार में FMCG शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। HUL, ITC, HDFC Bank, HDFC Life और Coal India निफ्टी के प्रमुख गेनर्स रहे।
टॉप लूजर्स: Infosys, Power Grid, Tech Mahindra और Eicher Motors जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट देखी गई।

Global संकेतों का असर

अमेरिकी बाजारों (Share Market Today) में बुधवार को चार दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखी गई। डाओ जोंस पहली बार 45,000 का स्तर छूने के बाद 138 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक में भी 115 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आज अमेरिकी बाजार Thanksgiving Day के चलते बंद रहेंगे, जिससे वैश्विक संकेत सीमित रहने की संभावना है।

कमोडिटी बाजार का हाल

सोना: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 25 डॉलर की तेजी आई, जिससे यह 2,660 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में भी सोना 500 रुपए बढ़कर 77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
चांदी: चांदी के भाव में गिरावट देखी गई। घरेलू बाजार में यह 400 रुपए घटकर 89,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
कच्चा तेल: कच्चे तेल के दाम 72 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहे है।
कॉफी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉफी के दाम में 6% की तेजी आई, जो इसे लाइफटाइम हाई पर ले गई। पिछले छह दिनों में इसमें 20% तक की उछाल दर्ज की गई है।

आज के अहम ट्रिगर्स

निफ्टी की मंथली एक्सपायरी: मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।
FIIs की खरीदारी: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में 1,607 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
ग्लोबल मार्केट का मूड: ग्लोबल बाजारों में मिलेजुले संकेत बने हुए हैं।
कॉफी की रिकॉर्ड ऊंचाई: आपूर्ति में कमी के चलते कॉफी का भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
ये भी पढ़े:- FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

स्टॉक्स से जुड़ी अहम खबरें

Godrej Properties: कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया है। फ्लोर प्राइस 2,727 रुपए रखा गया है।
Vedanta Resources: मूडीज ने कंपनी की रेटिंग B3 से बढ़ाकर B2 कर दी है, जबकि आउटलुक को ‘स्टेबल’ बताया है।
Waaree Renewable: कंपनी को 1,233 करोड़ रुपए के सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है।
Disclaimer: यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे निवेश से पहले विशेषज्ञों से परामर्श करें। मार्केट की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं, इसलिए निर्णय लेते समय सतर्क रहें।

Hindi News / Business / Share Market Today: Sensex-Nifty में धीमी शुरुआत, मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी, ऑटो सेक्टर दबाव में

ट्रेंडिंग वीडियो