Amazon Prime Day Sale 2021: सेल हुई शुरू, टॉप स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स
लेकिन आपको कोई भी सामान खरीदने से पहले यह देखना होगा कि कौनसा सामान फ्लिपकार्ट पर सस्ता है और कौनसा अमेजन पर, इसलिए जरूरी है कि आप कुछ स्टेप्स जान लें जिनके जरिये आप कम दामों में अच्छा आइटम खरीद सकें।जो भी सामान आप खरीदना चाहते हैं, उसकी पहले ही लिस्ट बना लें और उसे फ़ॉलो करते हुए ही सामान खरीदें। आमतौर पर लोग बस इसलिए खरीदारी कर लेते हैं, क्योंकि सेल चल रही होती है। लेकिन फिलहाल यह करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसी ई-कॉमर्स साइटें सेल लाती रहती हैं।
सामान खरीदने से पहले बजट तय करना बहुत जरूरी है, आमतौर पर लोग बजट तय नहीं करते हैं और उनके लिए यह घाटे का सौदा साबित होता है। ऐसे में यदि आप बजट तय करके चलेंगे तो आपको पता रहेगा की आपकी क्षमता कितनी है और आप किस रेंज तक का सामान खरीद सकते हैं।
Flipkart Big Saving Days sale 2021: iphone, Realme, Poco समेत कई स्मार्टफोनों पर बंपर छूट
ऑनलाइन खरीदने से पहले ऑफलाइन जानकारी लें:कोई भी बड़ा या अधिक कीमत वाला सामान खरीदने से पहले उसे ऑफलाइन जरूर चेक करें। बाजार में उसकी पूछताछ करें और ऑनलाइन सामान से उसकी तुलना करें। क्वालिटी और कीमत के आधार पर ऑनलाइन सामान ठीक लगता है, तभी खरीदें अन्यथा आपको पछतावा हो सकता है।
आमतौर पर जब आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से रिचार्ज करते हैं, बिजली का बिल या पानी का बिल भरते हैं तो आपको कुछ रिवार्डस मिलते हैं। यही रिवार्डस सामान खरीदने पर भी मिलते हैं, इसलिए इन रिवार्डस या कोइन्स को आप डिस्काउंट पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह बैंक खाते से भुगतान करने पर भी आपको डिस्काउंट मिलता है, जिससे पैसे की काफी बचत हो सकती है। Amazon Prime Day सेल के दौरान HDFC कार्ड वाले यूजर्स को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। पिछले ऑफ़र के अनुसार, भुगतान करने के लिए HDFC कार्ड का उपयोग करने पर अधिकतम छूट 1,500 रुपये होगी। इसी तरह Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को खरीदारी पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
अमेज़ॅन कपड़ों पर 80 प्रतिशत तक की छूट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर 60-65 प्रतिशत तक की छूट, मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर 40 प्रतिशत तक की छूट का एडवर्टिजमेंट दे रहा है। यहां ये जान लेना बहुत जरूरी है कि ऐसी छूट केवल हाई-एंड प्रोडक्ट पर लागू हो सकती है। मोरजारिया कहते हैं, “खरीदार का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह के गहरे डिस्काउंट ऑफर प्रमोशन में अच्छे लगते हैं, इसलिए वे बजट से आगे जाकर थोक खरीदारी करते हैं, जिसकी आवश्यकता नहीं है।”