
जैतसर. मुख्य बाजार में दुकानदारों से समझाइश करते पुलिसकर्मी।
जैतसर (अनूपगढ़). कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने व यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने गुरुवार रात को पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त की। इस दौरान दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सडक़ पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को सडक़ से दूर खड़ा करने को लेकर समझाइश की गई। थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए रात्रि गश्त में सुधार किया जा रहा है। जिससे रात्रि को यातायात व्यवस्था में सुधार के साथ राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात जाम से बचाया जा सके। इसके लिए दुकानदारों का सहयोग भी अपेक्षित है।
वहीं मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर व सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में चालान की भी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस बल के एक साथ मुख्य बाजार में गश्त पर पहुंचने व यातायात व्यवस्था में बाधा बन रहे वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटने के बाद दुकानदारों ने भी यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस की मदद की।
Published on:
06 Dec 2024 02:29 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
