यह भी पढ़े…
http://दो मर्डर के बाद जागी पुलिस: एसपी ने दिए सख्त कदम उठाने के आदेश, हिस्ट्रीशीटरों की होगी धरपकड़ कम दाम पर बेची जा रही मूंगफली
क्षेत्र के किसान सरकारी खरीद की बजाए बीकानेर की मंडियों में मूंगफली कम दाम पर बेच रहे हैं। बीकानेर में कम गोटे वाली मूंगफली के भाव 4500 से 5000 रुपए तक बिक रही है। सूरतगढ़ क्षेत्र में टिब्बा क्षेत्र में मूंगफली का उत्पादन होता है। वर्तमान में ट्यूबवैल के पानी से मूंगफली की फसल तैयार हुई है। किसानों का कहना है कि गोटा कम होने की वजह से मूंगफली के भाव भी कम मिल रहे हैं। सरकारी नियमों पर खरा नहीं उतरने पर सूरतगढ़ की बजाए बीकानेर जिले में मूंगफली का बेचान करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े…
उपराष्ट्रपति ने जीवाजी राव सिंधिया प्रतिमा का किया अनावरण, संबोधन करते हुए भावुक राजफैड ने तीसरी बाद बदला वेयर हाउस,मूंग की सरकारी खरीद कार्य जारी
क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से मूंग की सरकारी खरीद कार्य जारी है। अबतक 4281 बैग मूंग की सरकारी खरीद हुई है,जबकि 3173 बैग मूंग का उठाव हो चुका है। वही, खरीद केन्द्र पर 965 बैग पड़े हैं। मूंगफली के लिए अबतक बीस किसानों को टोकन जारी हो चुके हैं। वही,मूंगफली के लिए 691 व मूंग के लिए 327 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। खरीद केन्द्र पर सोमवार को कलकता से मूंगफली के लिए 26500 बैग आए थे। इसमें से 2 हजार बैग श्रीबिजयनगर, 4 हजार बैग संगरिया, 2500 बैग हनुमानगढ़,1 हजार बैग टिब्बी भेजे जा चुके हैं। वर्तमान में खरीद केन्द्र पर मूंगफली के लिए 20657 बैग पड़े हैं। वही, खरीदशुदा मूंग से भरे बैग रखने के लिए राजफैड ने तीसरी बार वेयरहाउस बदला है। शुरुआत में 14 से 28 नवम्बर तक सूरतगढ़ के रीको स्थित वेयर हाउस में 773 बैग रखवाए गए थे। जबकि 29 नवम्बर से हनुमानगढ़ सीडब्ल्यूसी द्वितीय में 2400 बैग रखे गए थे। अब राजफैड ने भगवानसर सीडब्ल्यूसी वेयर हाउस आवंटित हुआ है।