scriptदुकानों से बाहर सामान लगाया तो होगा जब्त | Patrika News
श्री गंगानगर

दुकानों से बाहर सामान लगाया तो होगा जब्त

.सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत अनूपगढ़ नगर परिषद ने मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बार फिर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं

श्री गंगानगरJan 03, 2025 / 07:18 pm

yogesh tiiwari

Goods placed outside shops will be confiscated

अनूपगढ़. सडक़ सुरक्षा माह के तहत मुनियादी करते नगर परिषद के कार्मिक।

अनूपगढ़ .सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत अनूपगढ़ नगर परिषद ने मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बार फिर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानदारों की तरफ से फुटपाथ पर तथा सडक़ पर सामान रखने के कारण व्यवस्था बिगड़ जाती है। कई बार नगर परिषद की तरफ से व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाते रहे हैं लेकिन प्रशासन के ढिलाई देते ही पुन: अव्यवस्थाएं हावी हो जाती है। राज्य सरकार की तरफ से एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत एक बार फिर नगर परिषद ने व्यवस्थाएं सुधारने के लिए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सामान अपनी दुकानों की हद में रखने के निर्देश दिए हैं।
नगर परिषद आयुक्त लाजपत बिश्नोई ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्मिकों की तरफ से मुनियादी की गई है तथा दुकानदारों के साथ समझाइश भी की गई है। आगामी एक-दो दिन में समझाइश की जाएगी। जो दुकानदार लगातार समझाने के बाद भी नहीं मानेगे तो उनका दुकान से बाहर पड़ा सामान को जब्त कर लिया जाएगा। सडक़ पर अतिक्रमण बिल्कुल नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा सडक़ पर बेतरतीब खड़े दुपहिया चार पहिया वाहनों तथा सडक़ के बीचोबीच खड़े वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करवाई जाएगी। नगर परिषद आयुक्त लाजपत बिश्नोई ने दुकानदारों और बाजार में आने वाले नागरिकों से सडक़ सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / दुकानों से बाहर सामान लगाया तो होगा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो