जानकारी के अनुसार, ग्राम झुरगी पौड़ी के साहू मोहल्ला निवासी सुकल सिंह मरावी खेत में काम करने के दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना था। गांव की कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन कर सामने आई। डायल 100 को बुलाया गया, एम्बुलेंस को भी सूचना दी गई। लेकिन ग्रामीणों को पता था कि, गांव के अंदर तक कोई वाहन नहीं पहुंच सकता। ऐसे में आनन-फानन में ग्रामीणों ने एक खटिया का सहारा लिया और मरीज को कंधे में रखकर एक किलोमीटर दूर पैदल लेकर मुख्य मार्ग तक पहुंचे।
पढ़ें ये खास खबर- मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या, इतनी सी बात पर 4 बदमाशों ने बेरहमी से पीटा
क्या कहता हैं ग्रामीण?
ग्रामीण कमले कुमार, फग्गन मरावी, रूप सिंह, अखिलेश, राहुल कुमार आदि का कहना है कि, आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए युवक को सड़क न होने के चलते खाट पर लिटाकर जिला अस्पताल पहुंचाना पड़ा। उन्होंने कहा कि, ये कोई पहली बार नहीं, बल्कि ग्रामीणों के लिये ऐसी स्थितियां निर्मित होती रहती हैं। बारिश के दिनों में तो भारी मुसीबत होती है। सड़क के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से अनेक गुहार करने के बाद भी कोई नहीं सुनता है। इस मामले को लेकर मोहगांव जनपद सीईओ आरएस कुशवाहा का कहना है कि, मामले का संज्ञान ले लिया गया है। बारिश के बाद उक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा।