ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स
ये भी पढ़ेः फ्रीलांसर बन कर घर बैठे कमा सकते हैं आप हर महीने लाखों रुपए, जानिए कैसे
उद्देश्य खोजें
आप जब भी जीवन में कोई प्रयोग करें तो यह विचार कर लें कि क्या अपनी चुनी हुई लाइफ स्टाइल की गतिविधियों से खुश हैं या आपको जीवन का कोई मकसद नहीं मिल रहा है। आप परिवार या जड़ों से जुडक़र जीवन का एक नया अर्थ खोज सकते हैं। आप चाहें तो यह काम अपने प्रोफेशन में भी कर सकते हैं जैसे कोई टीचर बच्चों के दिमाग को शार्प बनाने को अपनी जिंदगी का मकसद बना लेता है।
अच्छा आउटपुट हो
आपको किस चीज से संतुष्टि मिलती है? बेहतर परफॉर्मेंस या बड़ी पहचान व रिवाड्र्स। यदि आप बेहतर परफॉर्मेंस से प्रेरित हैं तो काम में मास्टरी हासिल करनी होगी। आपके लिए पैसे कमाने से ज्यादा जानकारी बढ़ाना और स्किल्स प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। आपको ऐसे कॅरियर ऑप्शन्स और लाइफस्टाइल पर विचार करना चाहिए जो पैसे से ज्यादा लर्निंग ऑफर करते हों।
जुड़ाव का असर
आप काम से कितना जुड़ाव रखते हैं? क्या यह सवाल आपके लिए मायने रखता है? यदि इस बात से मोटिवेट होते हैं कि अपने रोजमर्रा के कार्यों से कितना जुड़ाव रखते हैं तो आप सेल्फ डायरेक्टेड व्यक्ति हैं। आपको ऑनरशिप का मौका खोजना चाहिए। लीडरशिप के ऐसे रोल्स के लिए काम करना चाहिए, जहां आप स्वयं निर्णय ले सकें। आपको स्वरोजगार की दिशा में भी विचार कर सकते हैं।
डेस्टिनेशन पता लगाएं
क्या परीक्षाओं के दौरान अच्छे नंबर मिलने पर मोटिवेशन मिलता है? क्या आप लक्ष्य का पीछा करते हैं और इसके लिए अतिरिक्त प्रयास या समय दे सकते हैं? चूंकि आप परिणाम के लिए काम करते हैं। इसलिए स्टेटस, पैसा, पावर, फेम या कॅरियर में से अपने लक्ष्य का चुनाव करें। पता करें कि आखिर पहुंचना कहां चाहते हैं।
सफर का आनंद लें
क्या आप किसी जॉब में रोजमर्रा की एक्टिविटीज से उत्साहित रहते हैं? क्या आप ऐसे यात्री हैं जो मंजिल पर पहुंचने से ज्यादा सफर को एन्जॉय करते हैं? आपको पारंपरिक रूप से पैसे और पोजीशन जैसे लक्ष्यों के पीछे भागना बंद कर देना चाहिए।