भोले बाबा के रामकुटीर आश्रम पर शनिवार को पुलिस ने चौकसी बरती। बिछवां पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस भी आश्रम की सुरक्षा में लगी रही। हाथरस कांड के बाद से ही यहां बाबा के होने की चर्चाएं हैं। घटना के बाद से ही भोले बाबा के समर्थक और अनुयायी बिछवां आश्रम पर पहुंच रहे हैं।
हाथरस हादसे के बाद आश्रम पर मिली थी बाबा की लोकेशन
आश्रम पर ही हाथरस कांड के बाद बाबा की अंतिम लोकेशन मिली थी। हालांकि इसके बाद बाबा ने एक वीडियो जारी कर हाथरस की घटना पर व्यथित होने की बात कही, साथ ही कहा कि उन्हें इस घटना में जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अब सवाल यह है कि 13 दिन बाद भी बाबा का कोई पता क्यों नहीं चल रहा, या फिर यूं कहें कि बाबा छिपे हुए क्यों हैं। बाबा के समर्थक कर रहे तैयारियां
आज रविवार को बाबा का जन्मदिन मनाने की तैयारी उनके अनुयायी कर रहे हैं। एक अनुयायी ने बताया कि बिछवां आश्रम पर भी कार्यक्रम होगा लेकिन जिस तरह पुलिस ने इंतजाम कर रखे हैं उससे लग नहीं रहा है कि आश्रम पर किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम होने दिया जाएगा। एक सेवादार ने बताया कि बाबा ने अपना जन्मदिन हाथरस कांड के चलते नहीं मनाने का फैसला भी किया है लेकिन बाबा के समर्थक उनका जन्मदिन मनाने और न मनाने के फेर में उलझे हुए हैं।