scriptमैनपुरी में विधानसभा चुनाव के दिन हुई थी युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा | A girl was murdered on day of assembly elections in Mainpuri, many revelations were made in postmortem report | Patrika News
मैनपुरी

मैनपुरी में विधानसभा चुनाव के दिन हुई थी युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

मैनपुरी के करहल में आरोपितों ने विधानसभा चुनाव वाले दिन युवती का शव बोरे में बंद करके फेंक दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मृत्यु की वजह बताई गई है।

मैनपुरीNov 22, 2024 / 06:03 pm

Prateek Pandey

mainpuri murder case
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि करहल में 23 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में गला दबाने की रिपोर्ट मिली है। शरीर में आठ जगह चोट के निशान हैं। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड रिपोर्ट तैयार कर जांच के लिए भेज दी है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को जेल भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि प्रशांत यादव मुहल्ले में आया और पुत्री से सपा के पक्ष में वोट देने की बात कहने लगा। जिस पर पुत्री के मना करने पर प्रशांत उससे अपनी रंजिश मानने लगा। एक दिन बाद उनकी पुत्री घर के बाहर बैठी थी। तभी प्रशांत यादव अपने साथी के साथ बाइक द्वारा आया और पुत्री को बैठाकर अपने घर ले गया। दोनों आरोपितों ने पुत्री की हत्या कर शव बोरे में बंद करके फेंक दिया है। अब युवती की हत्या के मामले में गला दबाने की रिपोर्ट मिली है यानी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के कारण मृत्यु होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें

नोएडा में चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान

इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कहा, ‘गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी की निर्मम हत्या का दुःखद समाचार मिला है। लड़की के माता पिता का कथन है कि उनकी बेटी की हत्या सपा नेताओं ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि बेटी ने भाजपा को वोट देने की बात की थी’।

सिर्फ एक परिवार की पार्टी है सपा

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी यादवों की भी पार्टी नहीं है। यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है। यह लोग गुंडे-माफियाओं का समर्थन करते हैं। आमजन और अधिकारियों को डराते-धमकाते हैं। मैनपुरी के करहल में दलित युवती की हत्या के मामले में भी सपा समर्थित गुंडों का नाम सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Mainpuri / मैनपुरी में विधानसभा चुनाव के दिन हुई थी युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो