CG Fraud News: इलाज के नाम पर धोखाधड़ी
इसी बीच उसकी सहेली गीतांजली साहू एवं संतोषी नेताम से मेरी जान-पहचान हुई थी। 25 दिसंबर 2024 को मेरे मोबाइल नबर पर मैसेज आया कि चाचा गीताजंली साहू हूं। यह मेरा नया मोबाइल नबर है चाचा बोली। मुझे
बिलासपुर में कोचिंग के लिए जाना है। इसके लिए मुझे 60000 रुपए की जरूरत है। आप पैसे दे सकते हैं क्या। बाद प्रार्थी ने अपनी भतीजी की सहेली से पूछताछ की तो उसने मोबाइल नंबर सही बताया। इसके बाद प्रार्थी ने 25 दिसंबर 2024 को प्रशांत अग्रवाल किराना दुकान पिथौरा और रीचा च्वाइस सेंटर पिथौरा के संचालक प्रेम सिंग के माध्यम से 60000 रुपए दिया।
31 दिसंबर 2024 को मुझे फिर से
मोबाईल नबर से फोन कर गीतांजली साहू का भाई नितिन साहू बताया और बोला कि पापा का एक्सीडेंट हो गया है। उनका इलाज नागपुर के हॉस्पिटल में करा रहे हैं। 2 लाख रुपए की आवश्यकता है। फिर 2 लाख 7 हजार रुपए भेजा। फिर पुन: एक जनवरी से नितिन का फोन आया और बोला की गीतांजली गिर गई है।
आरोपी पर FIR दर्ज
उसके आंख में चोट आई है। उसके इलाज के लिए पैसे की आवश्कता है। इसके बाद दो फरवरी को 2 लाख रुपए भेजा। 4 जनवरी 2025 को
मोबाइल नबर से नितिन कल गीतांजली का बेहतर इलाज के लिए चेन्नई जाना पड़ेगा, कहकर 1 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा की मैं वापस आकर अपनी मां की हिस्से की जमीन बेचकर दे दूंगा। तब मैं प्रशांत अग्रवाल के माध्यम से कामता प्रसाद साहू के खाते पर 1 लाख रुपए भिजवाया था।
इसी तरह इलाज के नाम पर बार-बार पैसे लिए गए। बाद में पता चला कि मोबाइल नबर के धारक ने मुझे झूठ बोल कर कुल 727000 रुपए की धोखाधड़ी की है। आदित्य कुमार दुबे की शिकायत पर मोबाइल नं 7224062230, 9174747898, 9770333653, 8964978895 का धारक व बैंक खाता क्रमांक 33032723632 के धारक पर जुर्म दर्ज किया गया।