scriptCG Fraud News: इलाज कराने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी, आरोपी पर FIR दर्ज | CG Fraud News: Cheating of Rs 7 lakh in the name of treatment, FIR | Patrika News
महासमुंद

CG Fraud News: इलाज कराने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी, आरोपी पर FIR दर्ज

CG Fraud News: महासमुंद जिले में पिथौरा के एक व्यक्ति से इलाज कराने के नाम पर सात लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है।

महासमुंदJan 17, 2025 / 03:48 pm

Shradha Jaiswal

fraud
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पिथौरा के एक व्यक्ति से इलाज कराने के नाम पर सात लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मोबाइल धारकों व बैंक खाता धारक पर जुर्म दर्ज किया है। आदित्य कुमार दुबे ने बताया कि मेरी भतीजी की परवरिश कर रहा हूं। जो विगत एक वर्ष से रायपुर के छत्तीसगढ़ डिफेन्स एकेडमी में अध्ययन कर रही है। जिससे मिलने के लिए रायपुर जाता रहता था।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: इलाज के नाम पर धोखाधड़ी

इसी बीच उसकी सहेली गीतांजली साहू एवं संतोषी नेताम से मेरी जान-पहचान हुई थी। 25 दिसंबर 2024 को मेरे मोबाइल नबर पर मैसेज आया कि चाचा गीताजंली साहू हूं। यह मेरा नया मोबाइल नबर है चाचा बोली। मुझे बिलासपुर में कोचिंग के लिए जाना है। इसके लिए मुझे 60000 रुपए की जरूरत है। आप पैसे दे सकते हैं क्या। बाद प्रार्थी ने अपनी भतीजी की सहेली से पूछताछ की तो उसने मोबाइल नंबर सही बताया। इसके बाद प्रार्थी ने 25 दिसंबर 2024 को प्रशांत अग्रवाल किराना दुकान पिथौरा और रीचा च्वाइस सेंटर पिथौरा के संचालक प्रेम सिंग के माध्यम से 60000 रुपए दिया।
31 दिसंबर 2024 को मुझे फिर से मोबाईल नबर से फोन कर गीतांजली साहू का भाई नितिन साहू बताया और बोला कि पापा का एक्सीडेंट हो गया है। उनका इलाज नागपुर के हॉस्पिटल में करा रहे हैं। 2 लाख रुपए की आवश्यकता है। फिर 2 लाख 7 हजार रुपए भेजा। फिर पुन: एक जनवरी से नितिन का फोन आया और बोला की गीतांजली गिर गई है।

आरोपी पर FIR दर्ज

उसके आंख में चोट आई है। उसके इलाज के लिए पैसे की आवश्कता है। इसके बाद दो फरवरी को 2 लाख रुपए भेजा। 4 जनवरी 2025 को मोबाइल नबर से नितिन कल गीतांजली का बेहतर इलाज के लिए चेन्नई जाना पड़ेगा, कहकर 1 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा की मैं वापस आकर अपनी मां की हिस्से की जमीन बेचकर दे दूंगा। तब मैं प्रशांत अग्रवाल के माध्यम से कामता प्रसाद साहू के खाते पर 1 लाख रुपए भिजवाया था।
इसी तरह इलाज के नाम पर बार-बार पैसे लिए गए। बाद में पता चला कि मोबाइल नबर के धारक ने मुझे झूठ बोल कर कुल 727000 रुपए की धोखाधड़ी की है। आदित्य कुमार दुबे की शिकायत पर मोबाइल नं 7224062230, 9174747898, 9770333653, 8964978895 का धारक व बैंक खाता क्रमांक 33032723632 के धारक पर जुर्म दर्ज किया गया।

Hindi News / Mahasamund / CG Fraud News: इलाज कराने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी, आरोपी पर FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो