scriptCG Fraud News: ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी, डेढ़ लाख की लगाई चपत | Fraud in the name of getting a tractor, duped | Patrika News
महासमुंद

CG Fraud News: ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी, डेढ़ लाख की लगाई चपत

CG Fraud News: बीज निगम रायपुर का अधिकारी होना बताकर सब्सिडी में ट्रैक्टर दिलवाने की बात की। उसने कहा कि दो ट्रैक्टर का प्रोसेसिंग चार्ज 15000-15000 लगेगा।

महासमुंदJan 11, 2025 / 06:39 pm

Love Sonkar

CG Fraud News

CG Fraud News

CG Fraud News: कृषि बीज निगम रायपुर का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिलवाने के नाम पर एक किसान से डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर दो मोबाइल धारकों पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: CG Open School Exam 2025: ओपन परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी अंजोर सिंह ध्रुव ने बताया कि नवबर 2024 में एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मेरे मोबाइल नंबर पर फोन आया। उसने अपना नाम सोहन निराला कृषि बीज निगम रायपुर का अधिकारी होना बताकर सब्सिडी में ट्रैक्टर दिलवाने की बात की। उसने कहा कि दो ट्रैक्टर का प्रोसेसिंग चार्ज 15000-15000 लगेगा। 22 नवंबर को मोबाइल नंबर पर वाट्सऐप के माध्यम से पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत दस्तावेज के संबंध में मैसेज किया गया।
उसकी बातों में आकर 24 नवंबर को मेरे भाई विष्णु प्रसाद ठाकुर को फोन कर उसके माध्यम से 20,000 और 10 हजार रुपए कुल 30000 रुपए मोबाइल नंबर के धारक के बताए अनुसार अकाउंट में प्रोसेसिंग के नाम पर डलवाया गया। इसके बाद फोन कर ट्रैक्टर सब्सिडी का प्रोसेस पूरा हो गया कहकर फिर से 1,20,000 रुपए भेजना होगा बताया। उसकी बातों में आकर 70,000 और 50000 रुपए भेजा गया है। फिर मोबाइल बंद आया।
इसके बाद प्रार्थी ने अपने परिचित भावेश पुरोहित के साथ कृषि बीज निगम कार्यालय बागबाहरा जाकर पता किया। वहां पता चला कि इस प्रकार की योजना वर्तमान में संचालित नहीं हो रही है। बाद मेरे द्वारा प्रदीप कुमार निर्मलकर के फोन-पे स्कैनर वाले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उसे पैसा वापस भेजने कहा गया। उसने आज तक पैसा नहीं लौटाया है। तब मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है।
ट्रैक्टर सब्सिडी दिलाने के नाम पर मोबाइल नंबर 9238271493 के धारक सोहन निराला तथा मोबाइल नंबर 7974054938 के धारक प्रदीप कुमार निर्मलकर ने 150000 रुपए की ठगी की है। पुलिस ने दोनाें मोबाइल धारकों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Mahasamund / CG Fraud News: ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी, डेढ़ लाख की लगाई चपत

ट्रेंडिंग वीडियो