scriptCG News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! 3 लाख से अधिक की शराब समेत 7 गैस सिलेंडर जब्त | CG News: 7 gas cylinders including liquor worth more than Rs 3 lakh seized | Patrika News
महासमुंद

CG News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! 3 लाख से अधिक की शराब समेत 7 गैस सिलेंडर जब्त

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आबकारी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 3.69 लाख रुपये की अवैध शराब और सामग्री जब्त की।

महासमुंदJan 16, 2025 / 04:15 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: महासमुंद जिला आबकारी विभाग ने महुआ शराब बनाने वाली भट्टी पर बड़ी कार्रवाई की है। जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के समक्ष ग्रामीणों ने अवैध शराब विक्रय और निर्माण की शिकायत की थी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आबकारी विभाग को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बुधवार की सुबह ही आबकारी एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की गई।

CG News: मामला दर्ज

बता दें कि मौके से 7 घरेलू गैस सिलेंडर और 5 चूल्हा सेट भी बरामद किए गए, जिन्हें खाद्य विभाग ने अपनी हिरासत में ले लिया है। जांच में शराब निर्माण करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। आबकारी विभाग ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त की गई शराब को सुरक्षित रखा गया है, जबकि लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Liquor Scam : अनवर ढेबर को मिली अंतरिम जमानत, निकाली गई भव्य जुलूस

मदिरा एवं सामग्री बरामद

CG News: जिला आबकारी अधिकारी निधीष कोष्टी तथा मंडल प्रभारी दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत ग्राम अंसुला में अंतरा नाला के किनारे सरार में लावारिस अवस्था में चार चढ़ी हुई। भट्ठी में प्लास्टिक पॉलीथीन में कुल 408 लीटर महुआ शराब (बाजार मूल्य 81600 रुपए) एवं 23 नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे में महुआ लहान प्रत्येक में 250 किलोग्राम कुल 5750 किलोग्राम (बाजार मूल्य 287500 रुपए) कुल बाजार मूल्य 369100 रुपए की मदिरा एवं सामग्री बरामद कर जब्त की गई। साथ ही 7 गैस सिलेंडर एवं 5 नग चूल्हा सेट को खाद्य विभाग द्वारा जब्त किया गया।

Hindi News / Mahasamund / CG News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! 3 लाख से अधिक की शराब समेत 7 गैस सिलेंडर जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो