scriptCG Accident News: पावर प्लांट में एक युवक की मौत, वाहन चालक पर हुआ FIR दर्ज | CG Accident News: A young man died in a power plant, FIR registered against the driver | Patrika News
महासमुंद

CG Accident News: पावर प्लांट में एक युवक की मौत, वाहन चालक पर हुआ FIR दर्ज

CG Accident News: महासमुंद जिले में तुमगांव पुलिस ने करणी कृपा पावर प्लांट में एक युवक की हुई मौत के मामले में मिक्सर मशीन चलाने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महासमुंदJan 11, 2025 / 04:49 pm

Shradha Jaiswal

Accident
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तुमगांव पुलिस ने करणी कृपा पावर प्लांट में एक युवक की हुई मौत के मामले में मिक्सर मशीन चलाने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मर्ग जांच में पाया गया कि दो जनवरी 2025 को मृतक अभिषेक बर्मा पिता संतुराम बर्मा (19) निवासी धौराभांठा थाना खरोरा जिला रायपुर करणी कृपा पावर लिमिटेड तुमगांव में पवन, मनीष, अशोक कुमार, जनक विश्वकर्मा के साथ कंक्रीटिंग का काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: FIR दर्ज

इसी दौरान ट्रांजिट मिक्सर मशीन वाहन सीजी 07 सी 7059 के चालक दिलीप जांगडे़ ने मिक्सर मशीन को लापरवाही पूर्वक ऑपरेट करने से अभिषेक बर्मा के ऊपर चढ़ गया। जिससे करणी कृपा प्लांट के एबुलेंस में लेकर मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्यु होना बताया।
मृतक अभिषेक बर्मा की मृत्यु मिक्सर मशीन वाहन सीजी 07 सी 7059 के चालक दिलीप जांगड़े की लापरवाही के कारण हुई है। तुमगांव पुलिस ने आरोपी वाहन चालक दिलीप जांगड़े के विरूद्ध अपराध धारा 106(1) का अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Hindi News / Mahasamund / CG Accident News: पावर प्लांट में एक युवक की मौत, वाहन चालक पर हुआ FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो