scriptNEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित | NEET UG 2025 exam will be conducted in pen paper mode | Patrika News
शिक्षा

NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

NEET UG 2025: यह फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 06:54 pm

Anurag Animesh

NEET UG 2025

NEET UG 2025

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस वर्ष NEET UG परीक्षा पेन और पेपर मोड (OMR आधारित) में एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) के निर्देशों के अनुसार साझा की गई है। NTA के अनुसार, परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए आधार-आधारित वेरिफिकेशन और APAAR ID का उपयोग अनिवार्य किया गया है। साथ ही, 10वीं की मार्कशीट या पास सर्टिफिकेट के अनुसार अपने आधार डिटेल्स को अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं JNU के 5 सबसे बेहतर कोर्स

NEET UG 2025: परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में होगा आयोजित


यह फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले, शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुझाव दिया था कि NEET UG 2025 को पेन-एंड-पेपर मोड या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया जाना बाकी है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा पेन और पेपर मोड में ही आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, NTA ने जानकारी दी है कि NEET UG के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धति के बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, और बीएचएमएस जैसे यूजी कोर्सों में दाखिला लिया जाएगा। ये सभी कोर्स राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अंतर्गत आते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Sainik School Result: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतनी गई छठीं और 9वीं के लिए कटऑफ

NEET: शिक्षा मंत्री ने दिया था बयान


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया था कि नीट परीक्षा का प्रशासनिक दायित्व स्वास्थ्य मंत्रालय के पास है। उन्होंने कहा, “हम स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि यह तय किया जा सके कि नीट परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित होनी चाहिए या ऑनलाइन मोड में।” प्रधान ने यह भी बताया कि इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्रालय, जिसका नेतृत्व जेपी नड्डा कर रहे हैं। उनके साथ दो चरण की बातचीत पहले ही हो चुकी है। परीक्षा के आयोजन के लिए जो भी विकल्प सबसे उपयुक्त होगा, एनटीए उसे लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Hindi News / Education News / NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

ट्रेंडिंग वीडियो