scriptCG Fraud News: सरपंच बनने की लालच में बनाई लूट की झूठी कहानी.. क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, FIR दर्ज | CG Fraud News: In the greed of becoming Sarpanch, a false story | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: सरपंच बनने की लालच में बनाई लूट की झूठी कहानी.. क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, FIR दर्ज

CG Fraud News: रायपुर में सरपंच बनने के लिए गांव में अपनी छवि नहीं बना पाया, तो एक व्यक्ति ने लूट की झूठी कहानी ही बना ली।

रायपुरJan 16, 2025 / 11:44 am

Shradha Jaiswal

cg fraud
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सरपंच बनने के लिए गांव में अपनी छवि नहीं बना पाया, तो एक व्यक्ति ने लूट की झूठी कहानी ही बना ली। इसके बाद पुलिस में शिकायत की। लूट की वारदात को लेकर पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रार्थी ने ही झूठी कहानी रची थी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

CG Fraud News: ऐसी घटना ही नहीं हुई थी। प्रार्थी ने झूठी शिकायत की थी। वह सरपंच का चुनाव लड़ना चाहता था। इसके लिए लोकप्रियता हासिल करना चाहता था। इस कारण उसने झूठी रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अलग से अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि चेतन लाल धीवर ने धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सागर टेलीकम सर्विस के नाम से जियो कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करता है।
10 जनवरी को अपने छोटे भाई के मांढर स्थित टीएलडी टेलीकॉम सर्विस ऑफिस से 4 लाख 44 हजार रुपए, कैनरा बैंक का पासबुक, कैनरा बैंक का चेकबुक, आईसीआईसीआई बैंक का चेकबुक, एटीएम कार्ड 1 आदि बैग में लेकर अपने भाई के साथ अलग-अलग बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। उसका भाई मांढर चौक में रूक गया। वह ग्राम अकोली के पास पहुंचा। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक पहुंचे। इसके बाद चाकू दिखाकर बैग लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की।

लोकप्रियता हासिल करने के लिए रची थी झूठी कहानी

मामले की जांच क्राइम ब्रांच भी कर रही थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को प्रार्थी चेतन लाल धीवर से पूछताछ की गई, तो वह बार-बार अपने बयान बदलने लगा। घटना के संबंध में वह जो जानकारी दे रहा था, वह सही नहीं निकली। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने झूठी शिकायत करने का खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने ग्राम का सरपंच बनना चाहता था। पिछली बार सरपंच चुनाव में वह हार गया था।
उसे लगा कि उसकी लोकप्रियता में कमी होने के कारण वह हारा था। इस कारण अगले सरपंच चुनाव के मद्देनजर लूट की झूठी योजना बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराया था, ताकि लोकप्रियता प्राप्त कर सके। और आगामी सरपंच चुनाव में उसके सहारे जीत सके। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 1 लाख 94 हजार रुपए बरामद किया गया है। शेष 2 लाख 50 हजार कर्जदारों को लौटा दिया है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: सरपंच बनने की लालच में बनाई लूट की झूठी कहानी.. क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो