सुभावती शुक्ला को योगी ने हराया एक साधु से राजनेता बने, योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र से अपने पहले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराकर 1,03,390 के अंतर से जीत दर्ज की। यह पहली बार है जब आदित्यनाथ विधायक चुने गए हैं।
भाजपा गठबंधन ने पाए 41.29 फीसद वोट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 403 सदस्यीय विधानसभा में 255 सीटें जीतकर 41.29 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करके विजयी हुई। समाजवादी पार्टी को 111 और राष्ट्रीय लोक दल को आठ जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो और बसपा को एक सीट मिली थी। 1985 के बाद यह पहला मौका है जब कोई सत्तारूढ़ दल राज्य में सत्ता बरकरार रखने में सफल रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे कई दिग्गज योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।