scriptबिजली चोरों पर दर्ज होंगे केस:बकाएदारों पर भी कसेगा शिकंजा,यूपीसीएल ने बनाई रणनीति | Cases will be registered against electricity thieves: Noose will also be tightened on defaulters, UPCL made strategy | Patrika News
लखनऊ

बिजली चोरों पर दर्ज होंगे केस:बकाएदारों पर भी कसेगा शिकंजा,यूपीसीएल ने बनाई रणनीति

Strictness of Energy Corporation:बिजली चोरों पर अब सख्त कार्रवाई होने वाली है। इस संबंध में ऊर्जा निगम के एमडी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही टीमें छापेमारी अभियान चलाने जा रही हैं।

लखनऊJan 04, 2025 / 12:27 pm

Naveen Bhatt

UPCL has taken strict steps to stop electricity theft

बिजली चोरी रोकने के लिए यूपीसीएल ने बड़ी रणनीति तैयार की है

Strictness of Energy Corporation:बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा निगम ने उत्तराखंड में सख्त रणनीति तैयार कर ली है। राज्य में बिजली चोरी के मामलों में एफआईआर भी दर्ज होगी। बिजली का बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे और कनेक्शन काटने की कार्रवाई तेज होने वाली है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों को सख्ती के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। एमडी ने कहा कि सभी डिवीजन के अधिकारी विजिलेंस टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी वाले क्षेत्र चिन्हित किए जाएं। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएं। साथ बिल जमा नहीं करने वाले लोगों को चिह्नित किया जाए। इन्हें नोटिस जारी करते हुए बकाये की वसूली की जाए।

बकाएदारों को जाएगी कॉल

ऊर्जा निगम के एमडी ने अधिकारियों से कहा कि बकाएदारों कनेक्शन काटने से पहले फोन के माध्यम से भी सूचित करें। ताकि उन्हें बिल जमा कराने का एक अंतिम मौका दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बिजली भार बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करें। सभी मुख्य अभियंता सप्ताह में कम से कम दो बार अधीनस्थ अवर अभियंता स्तर तक के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन संबंधित बिन्दुओं पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें।

Hindi News / Lucknow / बिजली चोरों पर दर्ज होंगे केस:बकाएदारों पर भी कसेगा शिकंजा,यूपीसीएल ने बनाई रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो