scriptLatest Weather Update:मौसम आज शाम से लेगा करवट, 10 जिलों में बारिश की चेतावनी, बज्रपात का येलो अलर्ट | Latest Weather Update: Weather will change from this evening, rain warning in 10 districts, yellow alert of thunderstorm | Patrika News
लखनऊ

Latest Weather Update:मौसम आज शाम से लेगा करवट, 10 जिलों में बारिश की चेतावनी, बज्रपात का येलो अलर्ट

Latest Weather Update:मौसम को लेकर आईएमडी ने ताजा अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने आज राज्य के 10 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के पांच जिलों में बज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में मौसम आज शाम चार बजे बाद करवट बदल सकता है।

लखनऊJan 06, 2025 / 12:52 pm

Naveen Bhatt

There is a possibility of rain in ten districts today and thunderstorm in five districts

उत्तराखंड के 10 जिलों में आज बारिश की संभावना है

Latest Weather Update: मौसम आज शाम चार बजे बाद करवट बदल सकता है। आईएमडी ने आज उत्तराखंड के 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। राज्य में आज सुबह से ही आसमान बादलों से पटा हुआ है। ठंड के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण राज्य के पर्वतीय इलाकों में दिन के समय मार्च माह जैसी गर्मी महसूस हो रही है। हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। आज आईएमडी ने मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य के 10 जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही टिहरी, देहरादून, पौड़ी, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर आज आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। आईएमडी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

आज यहां बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले में बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को भी चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Latest Weather Update:मौसम आज शाम से लेगा करवट, 10 जिलों में बारिश की चेतावनी, बज्रपात का येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो