scriptUP Weather: 2 दिन बाद यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस लाएगा हाड़ कंपाने वाली ठंड | UP Weather Rain forecast in 10 districts cold alert due to western disturbance | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: 2 दिन बाद यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस लाएगा हाड़ कंपाने वाली ठंड

Aaj ka mausam 4 January 2025: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे की जोड़ी से जनजीवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, प्रदेश में बारिश की एंट्री होने के आसार जताए जा रहे हैं।

मुरादाबादJan 04, 2025 / 09:07 am

Sanjana Singh

UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। वहीं, अब प्रदेश में बारिश भी दस्तक देने वाली है, जिसके वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस इटावा और कानपुर में दर्ज किया गया है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर कोहरा तो कहीं-कहीं शीतलहर की स्थिति देखी गई। आइए जानते हैं कि आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी क्या है…

आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

आज यानी 4 जनवरी 2025 को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं शीत दिवस और रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में शीत दिवस होने की संभावना है।

इन जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, गाजीपुर, मऊ, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा एवं आसपास इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

सर्दी के बाद बारिश का कहर, इस दिन से यूपी में होगी बरसात

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी हिस्से में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। IMD ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, हाथरस और मुरादाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रात और सुबह के समय दूसरा कोहरा छाने के आसार हैं।
UP Weather Update

Hindi News / Moradabad / UP Weather: 2 दिन बाद यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस लाएगा हाड़ कंपाने वाली ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो