scriptIAS Transfer: यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले | IAS Transfer in UP 11 senior IAS officers transferred in uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

IAS Transfer: यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले

IAS Transfer: योगी सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें तीन मंडलों के कमिश्नर भी शामिल किए गए हैं।

लखनऊJan 07, 2025 / 04:54 pm

Prateek Pandey

IAS Transfer
IAS Transfer: IAS अधिकारियों के तबादले में गृह सचिव विवेक कुमार को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आलोक कुमार सेकेंड को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और लीना जौहरी को स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है।

11 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

उद्योग विभाग के निदेशक विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के पद से हटाया गया है। अजीत कुमार को चित्रकूट मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

श्रावस्ती में पकड़ा गया ‘नूरी बाबा’, उजागर हुआ पाकिस्तानी प्रेम, नए खुलासे से हड़कंप

इसके साथ ही कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता को अब स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। आजमगढ़ मंडल के पूर्व कमिश्नर मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी को वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र प्रसाद पांडे को नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer

चार दिन पहले हुए थे बड़े तबादले

चार दिन पहले भी राज्य सरकार ने 46 IAS अधिकारियों का तबादला किया था। इस फेरबदल में आईएएस संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रमुख सचिव, वैभव श्रीवास्तव को सचिव गृह नियुक्त किया गया था। राजेश कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त बनाया गया था, जबकि बृजेश नारायण सिंह को परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया।

Hindi News / Lucknow / IAS Transfer: यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो