6 जुलाई को चित्रकूट पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चित्रकूट. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 6 जुलाई को धर्म नगरी चित्रकूट के सात दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह 5 जुलाई को रात 8 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से संपर्क क्रांति से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह 13 जुलाई तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम में ही रहेंगे। 8 जुलाई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होने वाली पांच दिवसीय विश्व स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। 9 और 10 जुलाई को मोहन भागवत क्षेत्रीय प्रचारक की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 10 और 11 जुलाई को प्रांतीय प्रचारकों के साथ मोहन भागवत वर्चुअली बैठक लेंगे। 13 जुलाई को दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम से सतना रेलवे स्टेशन के लिए सड़क मार्ग द्वारा रवाना हो जाएंगे।
बांदा में युवक ने तमंचे से गोली मारकर की खुदकुशी बांदा. थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर उत्तम सिंह के डेरा निवासी अरविंद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आशीष ने बोर में बने घर के अंदर तमंचे से अपनी ठोढ़ी गले के ऊपर का हिस्से में गोली मार ली। आनन-फानन में स्वजन उसे सीएचसी बबेरू ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। घटना पर मृतक के परिवार वालों का कहना है कि आशीष को घर में किसी तरह की दिक्कत नहीं थी। इससे अचानक खुदकुशी करने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान, एसआई सरफुद्दीन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एएसपी ने कहा कि वह कबरई की एक क्रशर में मुनीम था। लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने पर वह अपने घर में आकर रहने लगा था। काम बंद होने के तनाव के चलते प्रथम दृष्टया उसका खुदकुशी करना लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। मौके से तमंचा बरामद किया गया है।
पत्नी की जिद पर थाने के मंदिर में दोबारा रचाई शादी कानपुर. दिबियापुर थाना स्थित मंदिर में सिपाही की उसकी पत्नी से दोबारा शादी कराई गई और दोनों ने एक दूसरे को जयमाल भी डाला। पुलिस कर्मी बृजेंद्र कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र करियापुर गांव निवासी है और जलेसर (जिला एटा) में यूपी 112 में तैनात है। बृजेंद्र ने दिबियापुर थाना क्षेत्र के असेनी गांव निवासी संगीता के गले में जयमाला डालकर दोबारा शादी की रस्मों को पूरा किया। उप निरीक्षक शंभू दयाल ने कहा कि महिला को एक बच्चा है व उसके पहले पति की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। फफूंद रेलवे स्टेशन पर करीब ढाई साल पहले सिपाही से उसकी मुलाकात हुई थी। वह एक-दूसरे के घर आने जाने लगे। इसके बाद उन्होंने शादी भी कर ली थी और साथ रहने लगे थे। महिला इस शादी को नहीं मान रही थी और हिंदू रीति रिवाज से विवाह करने की बात पर अड़ी थी। पत्नी ने एसपी को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर शादी कराने की गुहार लगाई थी। उसका कहना था कि वह पहले हुई शादी को नहीं मानती है, उसका विवाह हिंदू रीति-रिवाज से कराया जाए। इसपर दोनों को थाना बुलाकर विवाह के बाद वरमाला डलवाकर शादी की रस्म पूरी कराई गई।
विकास दुबे नाम से फेसबुक आईडी से कानपुर आईजी को धमकी कानपुर. इंटरनेट मीडिया पर आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। युवक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। धमकी विकास दुबे के नाम से बने फेसबुक से दी गई है। इसमें आरोपित का निवास अछल्दा लिखा है, अछल्दा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। दरअसल, रविवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर अभद्र भाषा के साथ आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दिए जाने की पोस्ट वायरल हुई। इसके अलावा आईजी को मारने वाले व्यक्ति को पांच लाख रुपये इनाम दिए जाने की पोस्ट भी आरोपित की ओर डाली गई। उसने खाकी से परेशान हो रहे व्यक्तियों को असलहा भी दिए जाने की बात कही है। साथ ही लिखा है कि एक विकास दुबे को मारने के बाद कई विकास दुबे पैदा होंगे। उधर, एसपी अपर्णा गौतम ने इस पर कहा कि वायरल पोस्ट की जांच की जा रही है। अछल्दा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाएगा।
सुलतानपुर में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर टैंकर से टकराई बाइक सुलतानपुर. लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक दुकान के सामने रिपेयरिंग के लिए हाईवे पर खड़े पानी के टैंकर में बाइक सवार जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार बिजलीकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पयागीपुर के आगे 400 केवीए बिजली घर के पास खड़े पानी के टैंकर में एक बाइक जा घुसी। बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिजली विभाग मे कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रशेखर सिंह के रूप में हुई है। बिजली विभाग के कर्मी व आला अधिकारी दुर्घटना की जानकारी मिलने घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद नगर कोतवाली के नरायनपुर पुलिस चौकी पुलिस ने पहुंचकर टैंकर को अपने अधिकार में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मानव तस्करी की आशंका में ट्रेन से उतारे गए नौ बच्चे इटावा. जिले में एक समाजसेवी संस्था ने मानव तस्करी की आशंका जताते हुए जीआरपी से शिकायत की। जिसके बाद नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। जीआरपी ने ट्रेन से नौ बच्चों और उन्हें लेकर जा रहे लोगों से ट्रेन के अलग-अलग कोच से उतार लिया। इस दौरान एक नाबालिग लड़का गायब हो गया। पुलिस ने छानबीन में पता चला कि पांच बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से गुजरात के गांधीनगर स्थित मदरसे में पढ़ने जा रहे थे। इसी तरह चार बच्चे दिल्ली जा रहे थे। गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को पहुंची। जीआरपी ने चार बच्चों व उन्हें लेकर जा रहे लोगों को ट्रेन से नीचे उतार लिया। इसके बाद अन्य बच्चों की तलाश शुरू की। इस दौरान ट्रेन चल दी। जीआरपी कर्मियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। ट्रेन के रामनगर क्रॉसिंग के पास रुकने के बाद एस-1 कोच से पांच बच्चे को नीचे उतारा गया। ये बच्चे मुगरिया जनपद कटिहार बिहार निवासी हाफिज मोहम्मद शफी के साथ उतारे गए।