scriptWeather Update UP: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, लखनऊ में कड़ाके की ठंड का कहर | UP Cold Wave: Lucknow Faces Cold Winds and Severe Chill on Sunday, Temperature Drops Below Normal | Patrika News
लखनऊ

Weather Update UP: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, लखनऊ में कड़ाके की ठंड का कहर

UP Weather Today: लखनऊ वासियों ने रविवार को तेज सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड का सामना किया। अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।

लखनऊDec 30, 2024 / 09:35 am

Ritesh Singh

तापमान में भारी गिरावट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

तापमान में भारी गिरावट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Lucknow, Uttar Pradesh Weather Update Today: रविवार को लखनऊ वासियों ने इस सर्दी के सबसे ठंडे दिन का अनुभव किया। सुबह हल्की धूप के बाद आसमान में बादलों का डेरा जम गया और तेज सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। दिन का तापमान सामान्य से नीचे गिरकर 19.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
यह भी पढ़ें

लखनऊ मंडल के समेत प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट: पश्चिमी यूपी में गिरे तापमान के साथ मौसम बदला

सर्द हवाओं और बादलों का असर: रविवार को सुबह से ही कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी। हल्की धूप कुछ समय के लिए राहत लेकर आई, लेकिन बादलों ने जल्दी ही आसमान को ढक लिया। दोपहर होते-होते ठंड और बढ़ गई। शाम को हवाओं में तेजी आने के कारण तापमान और गिरावट दर्ज की गई।
Lucknow Weather Today (30-12-2024)
तापमान में भारी गिरावट: आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई बारिश और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर लखनऊ और आसपास के इलाकों पर भी पड़ रहा है। इससे हवा बेहद सर्द हो गई है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं और बचाव के उपाय: सर्द हवाओं और गिरते तापमान के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों, अलाव, और हीटर का सहारा लिया। शाम होते ही अधिकतर लोग घरों में दुबक गए। सड़कों और बाजारों में भीड़ कम देखी गई।
Lucknow Weather Today, 30-12-2024
मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक ठंड का असर बने रहने की चेतावनी दी है। दिन और रात के तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें

यूपी मौसम अपडेट: बारिश, ओलावृष्टि और ठंड का प्रकोप बढ़ा, जानें IMD का ताजा अलर्ट

सामाजिक और स्वास्थ्य प्रभाव: ठंड के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ठंड से बचाव के उपाय अपनाने और गर्म पेय का सेवन करने की सलाह दी है।

Hindi News / Lucknow / Weather Update UP: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, लखनऊ में कड़ाके की ठंड का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो