scriptधार्मिक स्थल बने हैं पूजा-पाठ के लिए की ध्वस्त करने के लिए…ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान    | Religious places are built for worship and are to be demolished… OP Rajbhar gave a big statement | Patrika News
लखनऊ

धार्मिक स्थल बने हैं पूजा-पाठ के लिए की ध्वस्त करने के लिए…ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान   

OP Rajbhar: दिल्ली और विधानसभा चुनाव में कूदे ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। आम आदमी पार्टी के खिलाफ ओम प्रकाश राजभर ने मोर्चा खोल दिया है। आइये बताते हैं ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा ? 

लखनऊJan 02, 2025 / 02:17 pm

Nishant Kumar

OP Rajbhar
play icon image

OP Rajbhar

OP Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के र्रोप में शामिल सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली और बिहार विधानसभा के लिए कूच कर दिया है। उन्होंने आम आमदी पार्टी (आप) को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

ओपी राजभर ने क्या कहा ? 

ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के बीजेपी के बारे में बयान पर कहा कि ये लोग झूठ बोल रहे हैं। धार्मिक स्थल बने हैं पूजा-पाठ के लिए की ध्वस्त करने के लिए। वो सिर्फ झूठ बोलने के माहिर लोग हैं। ये झूठ बहुत तगड़ा बोलते हैं। 

यह भी पढ़ें

दिल्ली और बिहार चुनाव को लेकर ओपी राजभर का बड़ा बयान, कहा-अकेले लड़ेंगे…!

चुनाव को लेकर दिया था बयान 

ओम प्रकाश राजभर ने  चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि दिल्ली और बिहार दो राज्यों के जो चुनाव होने हैं वहां पार्टी और संगठन का काम बड़ी तेजी से हो रहा है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि हमलोग चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में सीट मिलेगी तो गठबंधन के साथ नहीं मिलेगी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे। 

Hindi News / Lucknow / धार्मिक स्थल बने हैं पूजा-पाठ के लिए की ध्वस्त करने के लिए…ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान   

ट्रेंडिंग वीडियो