UP Weather Update: जनवरी 2025 यानी नए वर्ष का स्वागत कोल्ड डे से हुआ है। मौसम विभाग ने 2 जनवरी तक कोल्ड डे घोषित किया है। पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में दो दिन हो गए धूप नहीं निकली। कड़ाके की ठंड से लोग पूरे दिन ठिठुरते रहे।
आईएमडी ने यूपी के 23 जिलों अगले दो दिनों तक में घना कोहरा गिरने का अलर्ट जारी किया है। तराई क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक हो सकती है। 2 जनवरी के बाद मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है। तापमान की बात करें तो यूपी का मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने 3 जनवरी से पूरे उत्तर प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा है। इस दिन से धूप खिल सकती है।
यूपी का मौसम: इन 18 जिलों में गिरा पारा
यूपी के मेरठ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 6.7 आगरा में 9.7 अयोध्या में 7.5 बागपत में 6.5 बहराइच में 9.4, बाराबंकी में 9.5, बिजनौर में 9.8, बुलंदशहर में 8.6, इटावा में 8.8, गोरखपुर में 9.4, झांसी में 6.7, कुशीनगर में 9.5, लखनऊ में 9.1, मुरादाबाद में 9.0, मुजफ्फरनगर में 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इन जिलों में घना कोहरे का अलर्ट
प्रदेश के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर,
गोंडा और बलरामपुर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में भी घना कोहरा छा सकता है।