scriptकेजीएमयू के डॉक्टरों ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कर ब्लड कैंसर के मरीज का किया इलाज | stem cell transplant of blood cancer patient in kgmu lucknow | Patrika News
लखनऊ

केजीएमयू के डॉक्टरों ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कर ब्लड कैंसर के मरीज का किया इलाज

हेमेटोलॉजी विभाग के हेड डॉ एके त्रिपाठी बताया कि 38 वर्षीय मरीज पन्ने लाल डेढ़ साल पहले कैंसर की चपेट में आया।

लखनऊMar 28, 2018 / 05:55 pm

Laxmi Narayan Sharma

lucknow health news
लखनऊ. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के हेमेटोलॉजी विभाग में पहली बार मायलोमा ब्लड कैंसर के मरीज का स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से इलाज करने में डॉक्टरों ने सफलता हासिल की है। मरीज का ऑटोलॉगस स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की तकनीक से इलाज कर बीमारी को दूर करने में डाक्टरों की टीम ने सफलता हासिल की है। केजीएमयू के हेमेटोलॉजी विभाग में इस तरह का स्टेम सेल ट्रांसप्लांट पहली बार किया गया है।
डेढ़ साल पहले बीमार हुआ था मरीज

हेमेटोलॉजी विभाग के हेड डॉ एके त्रिपाठी बताया कि 38 वर्षीय मरीज पन्ने लाल डेढ़ साल पहले कैंसर की चपेट में आया। उसे मायलोमा ब्लड कैंसर था जिसका डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया। शुरुआती दौर में तो मरीज को कुछ फायदा हुआ लेकिन बाद में उसकी हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों की टीम ने मरीज का स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कर इलाज की योजना बनाई। मरीज गरीब है, इसलिए दवाओं, किट्स व अन्य सामानों की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज की ओर से की गई।
पूरी तरह स्वस्थ है मरीज

डॉ त्रिपाठी के मुताबिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 13 मार्च को शुरू हुई और स्टेम सेल 14 मार्च को मरीज को चढ़ाया गया। मरीज को ट्रांसप्लांट वार्ड के एक विशेष विसंक्रमित कमरे में शिफ्ट कर इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई। मरीज का ब्लड काउंट कुछ दिनों तक धीरे-धीरे कम होता रहा और उसको हल्का बुखार एवं दस्त की भी समस्या रही। इसके बाद मरीज को हिमैटोपोटिक ग्रोथ फैक्टर एवं ब्राड स्पेक्ट्रम एंटी बायोटिक ट्रीटमेंट पर डाला गया। इस प्रक्रिया के बाद दस दिन के अंदर ब्लड काउंट बढ़ने लगा। डाक्टरों के मुताबिक मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और दो-तीन दिनों में उसे छुट्टी दे दी जाएगी।
इस टीम ने किया इलाज

केजीएमयू के हेमेटोलॉजी विभाग में इस तरह का स्टेम सेल ट्रांसप्लांट पहली बार किया गया है। ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में क्लिनिकल हेमेटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एके त्रिपाठी, डॉ एसपी वर्मा, पैथोलॉजी विभाग की डॉ रश्मि कुशवाहा, डॉ गीता यादव, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की हेड डॉ तूलिका चंद्रा और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ प्रशांत शामिल रहे।

Hindi News / Lucknow / केजीएमयू के डॉक्टरों ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कर ब्लड कैंसर के मरीज का किया इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो