राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अमिताभ-माधुरी-रजनीकांत का तो कन्फर्म हो गया, अंबानी-अदाणी आएंगे या नहीं?
40 मिनट तक की बात वीडियो कॉल पर सागर ने मां रानी से बोला, मां घर में सब ठीक है, कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर मां ने उससे कहाकि तूने यह क्या किया ? तब सागर ने बोला कि, मैंने किसी के कहने पर नहीं किया, जो किया, सही किया। जांच के बाद जल्द छूट जाऊंगा, सागर ने मां से बहन माही का ख्याल रखने को कहा। 40 मिनट तक परिजनों की बातचीत करने के बाद सागर ने कई राज भी उगले, घर में रखे कुछ कागजों की जानकारी दी, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई।लखनऊ से आदेश पाकर केवल दस अफसरों का गिरोह अयोध्या में कर रहा है गोलीबारी
फंड जुटा रहा था सागर ई-रिक्शा मालिक पूछताछ में बताया कि सागर शर्मा ने बैंको से सपर्क किया था। वह इन दिनों फंड जुटाने की कोशिश भी कर रहा था। बैंक से संपर्क कर लोन कराने को लेकर उसने कहा था कि वह ई रिक्शा पर लेना चाहता है। हालांकि, सागर शर्मा किसलिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा था, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। एजेंसियों के लिए यह भी जांच का विषय है। इस पर भी जांच एजेंसियां लगातार तफ्तीश कर रही है। सागर के घर पर सन्नाटा दिखने को मिला, वहां कोई चहल-पहल नहीं थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम आई स्पेशल टीम को सागर शर्मा के कमरे से बरामद की गई डायरिया, किताबे और भारत का नक्शा दे दिया गया है।