scriptरेलवे ने रद्द की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट | railway cancel more than two dozen trains in covid-19 | Patrika News
लखनऊ

रेलवे ने रद्द की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन को निरस्त कर दिया है।

लखनऊApr 28, 2021 / 09:37 am

Karishma Lalwani

रेलवे ने रद्द की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेलवे ने रद्द की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट

लखनऊ. Trains Cancel. कोरोना काल में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन को निरस्त कर दिया है। एक ओर जहां यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ रूट्स के लिए ट्रेन कैंसिल की जा रही है। यह वह ट्रेनें हैं, जिनमें बुकिंग नहीं हो रही और जिनमें यात्रियों की भीड़ न के बराबर है। अगले आदेश तक निरस्त होने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से झांसी, आगरा कैंट, मैनपुरी, टुंडला, कानपुर, अलवर, मथुरा रूट पर चलने वाली ट्रेन शामिल है
यह ट्रेनें निरस्त

– 04213 लखनऊ -कानपुर सेंट्रल।

– 04214 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ।

– 01821 महोबा -खजुराहो।

– 04118 ललितपुर-खजुराहो।

– 01917 फर्रुखाबाद-टूंडला।

– 01918 टूंडला-फर्रुखाबाद।

– 04117 खजुराहो -ललितपुर।
– 01822 खजुराहो-महोबा।
– 01813 झांसी-कानपुर सेंट्रल।

– 01814 कानपुर सेंट्रल -झांसी।

– 01815 झांसी -मानिकपुर।

– 01816 मानिकपुर -झांसी।

– 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़।

– 04196 अजमेर-आगरा फोर्ट।

– 01807 झांसी-आगरा कैंट।
– 01808 आगरा कैंट-झांसी।

– 04212 नई दिल्ली-आगरा कैंट।

– 01909 आगरा कैंट-मैनपुरी।

– 01911 ईदगाह-बांदीकुई।

– 01913 आगरा फोर्ट-एटा।

– 01914 एटा-आगरा फोर्ट।

– 01915 टूंडला-एटा।

– 01916 एटा-टूंडला।
– 04102 कानपुर सेंट्रल -प्रयागराज संगम।

– 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट।

– 04171 मथुरा जंक्शन-अलवर।

– 04172 अलवर -मथुरा जंक्शन।

– 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल।

– 04328 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80wuxr

Hindi News / Lucknow / रेलवे ने रद्द की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो