ये भी पढ़ें:
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा इस दिन आएगा खातों में, बस कर लें ये जरूरी काम इतने किसानों की बढ़ी संख्या खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में कृषि विभाग के पास जब क्षेत्र के किसानों की लिस्ट आई तो उसमें लगभग 6 हजार किसानों की संख्या बढ़ी हुई मिली। जिससे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले के बाद से ही किसानों के नाम का भौतिक सत्यापन कर जांच शुरू कर दी है। लिस्ट में पाए गए फर्जी किसानों का नाम विलोपित किया जा रहा है।
ऐसे हुई गलती विभाग के अधिकारी ने बताया कि शायद सॉफ्टवेयर की गलती के कारण दूसरे जिले के किसानों का नाम दिखा रहा होगा, लेकिन फर्जी किसानों का नाम लिस्ट में कैसे आया अब इसकी जांच भी की जा रही है और अन्य जिले के किसानों का नाम विलोपित (हटाया) जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
PM kisan Yojna: 11वीं किस्त देने से पहले सरकार का सख्त कदम, लिस्ट से कट रहे इन लोगों के नाम अपात्रों से होगी रिकवरी गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि के अंर्तगत 11वीं किस्त का लाभ पाने वालों की लिस्ट तैयार करने के साथ साथ लिस्ट में अपात्रों का नाम काटने की कवायद भी तेजी से चली रही है। इसके लिए देशभर कई जिलों में ऐसे किसानों को रिकवरी का नोटिस भेजा गया है, जो इस योजना के पात्र नहीं है। साथ ही ऐसे किसानों का नाम लिस्ट से भी काटा जा रहा है। दरअसल जांच में पाया गया कि इनकम टैक्स भरने वाले लोग भी केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे थे।