scriptBig incident:पत्नी और सास की हत्या कर पति ने खुद को भी गोली से उड़ाया, घटना से सनसनी | Big incident: After killing his wife and mother-in-law, the husband shot himself, the incident caused a sensation | Patrika News
लखनऊ

Big incident:पत्नी और सास की हत्या कर पति ने खुद को भी गोली से उड़ाया, घटना से सनसनी

Big incident:पत्नी और सास की हत्या कर एक शख्स ने खुद को भी गोली से उड़ाकर आत्महत्या कर ली। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े तो भीतर फर्श पर खून से सनी तीन लाशें देख उनके होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लखनऊNov 26, 2024 / 08:02 am

Naveen Bhatt

After killing his wife and mother-in-law in Haridwar, the husband also shot himself

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

Big incident:पत्नी और सास की हत्या कर एक शख्स ने खुद को भी गोली से उड़ाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में सोमवार शाम घटी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक 59 वर्षीय राजीव अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय संसार सिंह अरोड़ा दिल्ली में सिद्धार्थ एन्क्लेव के महारानी बाग आश्रम में अपनी 55 वर्षीय पत्नी सुनीता के साथ रहते थे। पिछले कुछ समय से उनकी 78 वर्षीय सास शकुंतला दीपक पत्नी स्वर्गीय जगदीश चंद्र भी उनके साथ रह रही थीं। बताया जा रहा है कि शकुंतला कुछ दिन पहले उपचार के लिए, देहरादून में रहने वाले अपने पोते अर्णव के पास पहुंची थी। रविवार को शकुंतला देहरादून से हरिद्वार पहुंचीं। इस दौरान उनकी बेटी सुनीता भी उनके साथ थीं। बाद में दिल्ली से राजीव भी हरिद्वार पहुंच गया। इसी बीच घर में हुए विवाद के बीच राजीव अरोड़ा ने रिवॉल्वर से पत्नी सुनीता और सास शकुंतला की हत्या कर डाली। उसके बाद राजीव ने खुद को भी गोली से उड़ा दिया।

कनपट्टी में मारी गोलियां

एसएसपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजीव ने पहले सास और पत्नी की कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर उन्हें गोली मारी। इसके बाद उसने रिवॉल्वर को खुद की कनपटी से सटाकर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घटना की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू को लेकर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। राजीव और सुनीता अरोड़ा की एक बेटी है जो स्कॉटलैंड में रहकर पढ़ाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- IPS दीपम सेठ बने राज्य के नए डीजीपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

दोपहर को हुआ विवाद

 घर की पहली मंजिल पर किराये पर रहने वाले जयदीप और उसकी पत्नी रीतू ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब चार बजे झगड़े की आवाजें आ रही थीं। रीतू के मुताबिक इस दौरान गोली चलने जैसे आवाजें आईं और उसके बाद खामोशी पसर गई। तीन गोलियां चलने से आसपास के घरों में भी दहशत फैल गई थी। आनन-फानन में लोग अरोड़ा परिवार के घर की ओर दौड़ पड़े। फर्श पर तीन लाखें देख लोग सहम उठे।

Hindi News / Lucknow / Big incident:पत्नी और सास की हत्या कर पति ने खुद को भी गोली से उड़ाया, घटना से सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो