डिंपल और शिवपाल समेत कई परिजन तीमारदारी में जुटे संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी के अनुसार, स्थिति बिगडऩे पर मुलायम सिंह यादव जब आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे तो कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भवन चंद तिवारी ने जांचा। पड़ताल में ब्लड शुगर की स्थिति बहुत ज्यादा पाई गई, इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर भी 240/170 था। इस स्थिति को हायपर डायबिटीज और ग्लासिमिया कहते हैं। ऐसे में आनन-फानन में मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में भर्ती करा दिया गया, जहां देर रात नौ बजे स्थिति में सुधार देखा गया। परिवार के मुखिया की हालत बिगडऩे और अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही उनके अनुज और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल समेत कई परिजन लोहिया संस्थान पहुंच गए।
स्थिति सुधरी तो मंगलवार को होंगे डिस्चार्ज डाक्टर्स के मुताबिक, रविवार की देर शाम स्थिति में सुधार को देखते हुए सोमवार को डिस्चार्ज करने का इरादा था, लेकिन सोमवार की सुबह स्थिति एक बार फिर कुछ नाजुक हो गई। ऐसे में स्थिति नियंत्रित रहती है तो एक दिन निगरानी में रखने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि ७९ वर्ष के मुलायम सिंह कई महीनों से बीमार हैं। इसीलिए बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। फिलहाल, लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की दुर्गति के बाद मुलायम सिंह यादव आजकल अखिलेश और शिवपाल में सुलह की कोशिश में जुटे हैं।