नौ और पर एफआईआर दर्ज
कोतवाली में सोमवार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आठ यूजर आईडी पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मंगलवार को भड़काऊ पोस्ट ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में इंस्पेक्टर अरुण तिवारी ने चार और भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में धनीराव पैंथर की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।
कानपुर हिंसा मामले में 40 पोस्टर जारी किए गए है। इससे अब तक 6 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अन्य की तलाश में पुलिस लगातार जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाज रात में अपने घरों में नहीं सो रहे हैं। ऐसे में रात में दबिश देने के बजाए खुफिया तंत्रों से गिरफ्तारी हो रही है।
कानपुर हिंसा में लगातार फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। इसमें सामने आया कि पत्थर ट्रक से आए थे। इसके साथ ही अब व्हाट्एस से चैट और ग्रुप डिलीट हो रहे। जांच के अनुसार करीब 15-18 ग्रुप अब तक डिलीट हुए हैं।