scriptशरद पवार साहब, चाहे आपकी 4 पीढ़ियां आ जाएं, धारा 370 वापस नहीं आएगा- अमित शाह | Amit Shah target Sharad Pawar over Article 370 restoration resolution in J&K | Patrika News
मुंबई

शरद पवार साहब, चाहे आपकी 4 पीढ़ियां आ जाएं, धारा 370 वापस नहीं आएगा- अमित शाह

Amit Shah : इससे पहले पीएम मोदी ने धुले में चुनावी सभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस गठबंधन ने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिश शुरू कर दी है।

मुंबईNov 08, 2024 / 06:19 pm

Dinesh Dubey

Amit Shah on Article 370 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को जोरदार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले और नासिक में जनसभाएं की और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) को घेरा। वहीँ, गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य के कई हिस्सों में चुनावी सभाएं की और कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर तीखा हमला बोला। इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के मुखिया शरद पवार पर निशाना साधा है।

शरद पवार पर बोला हमला

महाराष्ट्र के शिराला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को वापस लाने के लिए प्रस्ताव पारित किया, कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। आज मैं संभाजी महाराज की धरती पर कह रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पीढ़ियां आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे…”
अमित शाह ने कहा, “मैं शरद पवार जी से पूछना चाहता हूं कि 2004-14 तक आपकी अघाड़ी की सरकार थी, आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? वो हिसाब नहीं देंगे… 10 साल में अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र को मात्र 1 लाख 91 हजार करोड़ रुपये दिए। वहीं 2014-2024 के बीच, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, इससे राज्य का चौतरफा विकास हुआ है।“

यह भी पढ़ें

आर्टिकल 370 की बहाली का प्रस्ताव कश्मीर को तोड़ने की साजिश… कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

‘राहुल बाबा आपकी चौथी पीढ़ी भी 370 नहीं ला पाएगी’

महाराष्ट्र के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “अभी-अभी कश्मीर की विधानसभा में कांग्रेस और उसके साथियों ने प्रस्ताव पारित किया है कि हम 370 को वापस लाएंगे। मैं आज शिवाजी महाराज की भूमि से कहता हूं, राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी को भी 370 वापस नहीं लाने देंगे। भारत का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए लड़ने के लिए तैयार है।“

‘इसी सत्र में वक्फ बिल होगा पारित’

अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी वक्फ बोर्ड में बदलाव का बिल लाए, लेकिन विपक्ष उसका विरोध कर रहा है। अभी दो दिन पहले कर्नाटक के वक्फ बोर्ड ने कई गांवों, मंदिरों और किसानों के घरों और खेती की भूमि को वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया। लेकिन राहुल बाबा कुछ नहीं बोले। अगर यहां भी अघाड़ी की सरकार आ गई तो यहां भी वही होगा। लेकिन मैं आपसे कहकर जाता हूं कि बीजेपी संसद के इसी सत्र में वक्फ का बिल भी लाएगी और उसे पारित भी कराएगी। कांग्रेस सरकार ने वक्फ कानून को बदलकर, इसके अंदर वक्फ बोर्ड को एकाधिकार दे दिया था, जिसका दुरुपयोग होता है।“

महाराष्ट्र में बिछाएंगे नहरों का जाल- अमित शाह

उन्होंने कहा, “महायुति की सरकार ने तय किया है कि पूरे महाराष्ट्र में सिंचाई के लिए नहरों का जाल बिछाकर हर किसान के खेत में पानी पहुंचाने का प्रयास करेंगे। आपका एक वोट महाराष्ट्र का तो विकास करेगा ही करेगा, साथ ही नरेंद्र मोदी जी के हाथ भी मजबूत करेगा और देश को सुरक्षित करेगा।“
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति और एमवीए के बीच है। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। जबकि महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) है।

Hindi News / Mumbai / शरद पवार साहब, चाहे आपकी 4 पीढ़ियां आ जाएं, धारा 370 वापस नहीं आएगा- अमित शाह

ट्रेंडिंग वीडियो