scriptMahakumbh 2025: अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता होगी दोगुनी, प्रयागराज में सीवर समस्याओं का होगा समाधान | Mahakumbh 2025: Capacity of Alopibagh Pumping Station Doubled Resolve Sewage Issues in Prayagraj | Patrika News
लखनऊ

Mahakumbh 2025: अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता होगी दोगुनी, प्रयागराज में सीवर समस्याओं का होगा समाधान

Mahakumbh 2025: अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता 45 MLD से बढ़कर होगी 80 MLD, सीवर ड्रेनेज समस्या का होगा समाधान।

लखनऊNov 08, 2024 / 02:55 pm

Ritesh Singh

सीवर ड्रेनेज समस्या का होगा समाधान

सीवर ड्रेनेज समस्या का होगा समाधान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों के चलते पूरे शहर में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, महाकुंभ क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे प्रयागराज में स्थाई सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में शहरवासियों को इनका लाभ मिल सके। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) ने अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता को लगभग दोगुना करने का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस कदम से प्रयागराज के कई इलाकों में सीवर की समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

Gold And Silver Rate: शादी-ब्याह के सीजन में सोना-चांदी की मांग में उछाल: लखनऊ में कहां से करें खरीदारी

सीवर ड्रेनेज समस्या का समाधान

महाकुंभ की तैयारियों के अंतर्गत यूपी सरकार के कई विभाग मिलकर प्रयागराज में विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण कर रहे हैं। इसी दिशा में, यूपी जल निगम (नगरीय) अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता का विस्तार कर रहा है, जिससे सीवर ड्रेनेज की समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके। विभाग के अधिशासी अभियंता सौरभ कुमार के अनुसार, इस पम्पिंग स्टेशन की ट्रीटमेंट क्षमता 45 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) से बढ़ाकर 80 MLD की जा रही है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अलोपीबाग, दारागंज, सोहबतियाबाग, अल्लापुर, किदवई नगर और मोरी नाला जैसे क्षेत्रों में सीवर समस्याएं हल होंगी।
यह भी पढ़ें

Yogi Government: शाहजहांपुर में बनेगा डबल लेन रामगंगा पुल: योगी सरकार की पहल से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

प्रोजेक्ट के अंतिम चरण में निर्माण कार्य

करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन का विस्तारीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में है। नए सम्प ने काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही पुराने सम्प भी कार्यशील हो जाएंगे। इस सुविधा से इस क्षेत्र के सीवर वेस्टेज को पम्प करके राजापुर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) भेजा जाएगा, जहां इसका ट्रीटमेंट कर सुरक्षित रूप से नदी में छोड़ा जाएगा। इससे न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के दबाव का भी आसानी से सामना किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

Shubh Muhurat Of Marriage: बधाई हो बधाई: देवोत्थान एकादशी के बाद बजेगी शहनाई, नवंबर-दिसंबर में होंगी 10,000 से अधिक शादियां

सहयोग की अपील

अधिशासी अभियंता ने स्थानीय निवासियों से 30 नवंबर तक सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के चलते कुछ असुविधाएं हो सकती हैं, लेकिन ये अस्थायी हैं और लंबे समय में इसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा। अलोपीबाग और आसपास के मोहल्लों में सीवर चोकिंग की समस्या भी स्थाई रूप से हल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Pan Card Rules: पैन कार्ड के लिए सरकार ने लागू किए नए नियम, आधार लिंकिंग और लेनदेन के नियमों में हुए बड़े बदलाव

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत किए जा रहे इन कार्यों से प्रयागराज के निवासियों को ना केवल अस्थायी, बल्कि स्थायी लाभ भी मिलेगा। यह इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार योगी सरकार की योजना का हिस्सा है, जो प्रयागराज को एक स्वच्छ, आधुनिक और कनेक्टेड शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद प्रयागराज शहर और महाकुंभ 2025 का अनुभव बेहद सुखद और सुगम होगा।

Hindi News / Lucknow / Mahakumbh 2025: अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता होगी दोगुनी, प्रयागराज में सीवर समस्याओं का होगा समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो