इस तरह पता करें आधार कार्ड की वैधता अगर आप ऑनलाइन माध्यम से आधार की वैधता पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी उम्र, राज्य और मोबाइल के अंतिम तीन अंक के बारे में ‘माईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट इन’ (https://myadhar.uidai.in/)पर जानकारी देनी होगी। जब यह सभी जानकारी सत्यापित हो जाएगी तब आपको पता लगेगा आपका आधार कार्ड वैलिड है या नहीं।
यह भी पढ़ें
: यूपी की बसों में पार्क जैसा एहसास, मिलेगी शुद्ध ऑक्सीजन, हाइड्रो फ्यूल से चलाने की तैयार ऑफलाइन तरीके से ऐसे पता करें आधार कार्ड की वैधता ऑफलाइन तरीके से आधार की वैधता पता करने में क्यूआर कोड मदद करता है। हर आधार कार्ड पर क्यूआर कोड दिया होता है जिस पर डेमोग्राफिक डिटेल्स होती हैं। इन डिटेल्स में आधार कार्ड का नाम, फोटे, जन्म की तारीख और एड्रेस शामिल होते हैं। भले ही आधार कार्ड पर तस्वीर की जगह फोटोशॉप के जरिये किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगाकर आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई हो, लेकिन क्यूआर कोड में दी गई जानकारी से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आप प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर मौजूद आधार क्यूआर स्कैनर को डाउनलोड कर सकते हैं।