scriptअद्धभुत है ये पेंशन स्कीम, 210 रूपये जमा करने पर मिलते है 60000 | How to apply atal pension yojana, registration to atal pension online | Patrika News
लखनऊ

अद्धभुत है ये पेंशन स्कीम, 210 रूपये जमा करने पर मिलते है 60000

Atal Pension Yojana इस समय देश में सबसे ज्यादा डिमांड पर रहने वाली पेंशन योजना है। जिसमें सबसे कम 210 रु जमा करने पर हर साल 60 हज़ार रु तक मिलते हैं।

लखनऊJan 06, 2022 / 03:20 pm

Dinesh Mishra

atal_pension_scheme.jpg
लखनऊ. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर शुरू की गई Atal Pension Yojna इस समय टॉप पर है। जिसमें लोगों को ज्यादा मुनाफा हो रहा है। केंद्र सरकार की इस अटल पेंशन योजना यानी APY के तहत हर महीने सिर्फ 210 रुपये रुपये जमा करने पर 60 हजार रुपये सालाना पेंशन पाई जा सकती है. 18 से 40 साल के बीच की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है.
Pension Scheme कब शुरु हुई थी?

अटल पेंशन योजना की शुरुआत PM नरेंद्र मोदी ने 1 जून 2015 को थी। इसमे 60 वर्ष की आयु होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रु तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी। यही सोचकर इसकी शुरुआत की गई थी।
नौकरी पेशा, लेबर, अमीर, गरीब, कोई भी ले सकता है इसका लाभ

अटल पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की पेंशन प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आवेदक के निवेश के अनुसार प्रदान की जाती है।
Income Tax में भी मिलेगी छूट

18 से 40 वर्ष की आयु के भीतर आते हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और इसी के साथ आयकर अधिनियम के सेक्शन 80CCD (1b) के अंतर्गत इस योजना में किए गए योगदान पर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
क्या जरूरी पेपर होने चाहिए?

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का सेविंग बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है। अटल पेंशन योजना को आधार एक्ट के सेक्शन 7 में भी शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा आधार कार्ड अथवा बिजली का बिल अथवा ड्राईविंग लाइसेन्स होना जरूरी है।
अब तक 4 करोड़ लोगों को मिला लाभ

Atal Pension Yojana के अंतर्गत जुड़े 3.2 करोड़ खातेधारकों में से 70 % खाते सार्वजानिक इलाको के बैंको के द्वारा खोले गए है और बाकि 19 % खाते ग्रामीण इलाको के बैंक द्वारा खोले गए है। इन 6 महीनो में इस योजना के अंतर्गत जुड़ने वाले खातेधारकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
पिछले वित् वर्ष में इस योजना के अंतर्गत लगभग 79.14 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े गए थे जिनमे से 28 % यानी 22.07 लाख सब्सक्राइबर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जोड़े गए और साथ ही केनरा बैंक ने लगभग 5.89 लाख नए सब्सक्राइबर और इंडियन बैंक ने 5.17 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े थे।
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा यह बताया गया है कि सन 2020–21 में अटल पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन सिस्टम के खाताधारकों की संख्या में 23% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 31 मार्च 2021 तक कुल खाताधारकों की संख्या बढ़कर 4.24 करोड़ हो गई है।
सबसे ज्यादा खाता एसबीआई ने खोला
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 15 लाख से अधिक नए अटल पेंशन योजना ग्राहकों का नामांकन किया गया है। जबकि अन्य बैंक जैसे कि केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरोड़ा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि द्वारा 1 लाख नए अटल पेंशन ग्राहकों का नामांकन किया गया है।
60 वर्ष की आयु पूरी होने पर

60 वर्ष पूरे होने के बाद अटल पेंशन योजना से ग्राहक निकासी कर सकता है। इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।
सब्सक्राइबर की मृत्यु की स्थिति में: यदि सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी। और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।

60 वर्ष की आयु से पहले निकासी

अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी गई है। जैसे कि यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में।

Hindi News / Lucknow / अद्धभुत है ये पेंशन स्कीम, 210 रूपये जमा करने पर मिलते है 60000

ट्रेंडिंग वीडियो