scriptलोक व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ ही हो गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही : हाईकोर्ट | High Court decision over gunda act | Patrika News
लखनऊ

लोक व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ ही हो गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुण्डा एक्ट की कार्रवाई को किया रद्द

लखनऊMar 28, 2021 / 05:56 pm

Hariom Dwivedi

court_hammer1.jpg

Highcourt

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक अहम फसले में कहा कि गुण्डा एक्ट के तहत उन अपराधियों के खिलाफ ही कार्यवाही की जानी चाहिए जिनकी गतिविधियां लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए हानिकारक हों। कोर्ट ने इस विधि व्यवस्था के साथ दो केसों के अलावा अन्य सामग्री के बगैर एक व्यक्ति के खिलाफ गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही करने के आदेशों को रद्द कर दिया है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने यह फैसला व आदेश अमीनाबाद के व्यवसायी मोहम्मद आदिल कलीम अंसारी की याचिका को मंजूर करते हुए दिया है।
याचिका में, याची के खिलाफ गुण्डा ऐक्ट के तहत कार्यवाही सम्बंधी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर व मण्डलायुक्त के आदेशों को चुनौती दी गयी थी। याची के अधिवक्ता अमरजीत सिंह राखडा का कहना था कि याची के खिलाफ दो केसों के अलावा गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने लायक अन्य कोई सामग्री नहीं थी। ऐसे में याची के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करना मनमाना और कानून के खिलाफ था। उधर, राज्य सरकार की तरफ से याचिका का विरोध किया गया।
अदालत ने सुनवाई के बाद कहा कि गुण्डा एक्ट के तहत उन आभ्यासिक अपराधियों के खिलाफ ही कार्यवाही किया जाना चाहिए जिनकी गतिविधियां लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए हानिकारक हों। कोर्ट ने कहा कि याची के खिलाफ दो केसों के अलावा पुलिस कमिश्नर व मंडलायुक्त के समक्ष गुण्डा एक्ट के आदेशों को पारित करने के लिए और कुछ नहीं था। ऐसे में ये आदेश ठहरने लायक नहीं हैं, लिहाजा इन्हें रद्द किया जाता है।

Hindi News / Lucknow / लोक व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ ही हो गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही : हाईकोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो