60 लाख आबादी को राहत
यूपीसीएल के मुताबिक इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनके घरों में एक किलोवाट के मीटर लगे हैं और जो अधिकतकम सौ यूनिट ही बिजली खर्च करते हैं। राज्य में 100 यूनिट तक ही बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 11.50 लाख है। इसके अलावा राज्य में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक सस्ती बिजली मिलेगी। यहां 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ 200 यूनिट तक मिलेगा। राज्य में इस योजना से करीब 60 लाख आबादी को फायदा मिलेगा। मौसम की खबर:- rain forecast:कई जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, मानसून दिखाएगा तेवर 130 करोड़ का वित्तीय भार बढ़ेगा
उत्तराखंड में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज के रूप में हर माह 340 रुपये का भुगतान करना होता है। 50 फीसद सब्सिडी मिलने के बाद उपभोक्ताओं को हर महीने 170 रुपये का लाभ मिलेगा। आदेश में साफ किया गया है कि एक परिवार में सिर्फ एक ही कनेक्शन पर ये लाभ मिलेगा। ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों को ये छूट नहीं मिलेगी। योजना शुरू होने से सरकार पर 130 करोड़ रुपये का वित्तीय भार बढ़ेगा।