आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों की चेतावनी, अगले 15 दिनों में तेजी से फैलेगा कोरोना संक्रमण
वैक्सीनेशन के बाद यह भी संक्रमित
संजय गांधी पीजीआइ से रिटायर्ड मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर की कोरोना पॉजिटिव है। इन्होंने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। राजधानी के सरोजनीनगर की सीडीपीओ भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हो गई हैं। इनके अलावा लोक बंधु अस्पताल के डॉक्टर संजीव खटवानी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच निगेटिव आने के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर वह एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। यह भी कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिव हुए थे।
कोरोना के चलते अब कक्षा 9 से 12वीं तक के भी बंद करने की तैयारी
24 घंटों में 4164 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,164 नए मामले सामने आये हैं। अब यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 19,738 हो गई है वहीं, संक्रमण से अब तक 8,881 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मास्क लगायें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें।