scriptमायावती का बड़ा ऐलान, कहा- अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा, बताई ये वजह  | Mayawati big announcement samajwadi party will not contest any by election | Patrika News
लखनऊ

मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा, बताई ये वजह 

यूपी उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने पर मायावती ने फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जब तक चुनाव आयोग द्वारा सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, तबतक बसपा कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

लखनऊNov 24, 2024 / 01:31 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के नौ सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया और कल इसके नतीजे भी आ गए। भाजपा ने एक बार फिर यूपी में जोरदार वापसी की है। 9 सीटों में से एक 6 सीट पर भाजपा ने अपनी जीत की डंका बजवाई। वहीं दो सीटों पर सपा और एक सीट पर रालोद ने जीत दर्ज की। उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम के जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। हमारी पार्टी अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगी। 

 कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

मायावती ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो EVM के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ खासकर उपचुनावों में तो अब ये कार्य काफी खुलकर किया जा रहा है। ये सब हमें हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में देखने को भी मिला है।’ 

मायावती ने कही ये बात 

आगे बसपा प्रमुख ने कहा, ‘महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा के हुए आम चुनाव में भी इसे लेकर काफी आवाजें उठाई जा रही है। ये हमारे देश और लोकतंत्र के लिए खतरे की बड़ी घंटी भी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक हमारी पार्टी देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। हमारी पार्टी देश में लोकसभा व राज्यों में विधानसभा के चुनाव तथा स्थानीय निकायों के चुनाव पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ेगी।’
यह भी पढ़ें

UP By Election: मीरापुर में क्यूं पिछड़ीं समाजवादी पार्टी? सामने आई ये बड़ी वजह

सबसे बुरे राजनीतिक दौर से गुजर रही बसपा 

बता दें कि बीते 35 सालों में बसपा अपने सबसे खराब राजनीतिक दौर से गुजर रही है। लोकसभा और विधानसभा में बसपा का एक भी सदस्य नहीं है। वहीं, विधान परिषद और राज्यसभा में बसपा का सिर्फ एक उम्मीदवार है। 

Hindi News / Lucknow / मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा, बताई ये वजह 

ट्रेंडिंग वीडियो