बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के परीक्षा की तारीख घोषित, रिजल्ट के बाद सभी होंगे प्रमोट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षाएं 25 और 26 मार्च को होंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शुक्रवार को इस बारे में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों की 30 मिनट की मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं अन्य कक्षाओं की लिखित परीक्षा होगी। कक्षा तीन से पांच तक प्रत्येक कक्षा के लिए सभी विषयों पर आधारित 50 प्रश्नों का सम्मिलित बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा।
31 मार्च को घोषित होगा रिजल्ट इसी तरह कक्षा छह और सात तक प्रत्येक कक्षा के लिए सभी विषयों पर आधारित 50 प्रश्नों का सम्मिलित प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा। कक्षा आठ के बच्चों के लिए सभी विषयों की बहुविकल्पीय और अति लघु उत्तरीय प्रश्न के आधार पर आधे-आधे घंटे की लिखित परीक्षाएं होंगी। रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया जाएगा। इसी के साथ रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा।
प्रश्नपत्र सील्ड पैकेट को लेकर जारी हुए यह निर्देश कक्षा आठ के बच्चों की कॉपियों का मूल्यांकन दूसरे स्कूल के अध्यापक करेंगे। वहीं जिला स्तर पर प्रश्नपत्रों की छपाई और उसे बांटने का काम बीएसए कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रश्नपत्रों के सील्ड पैकेट केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्राप्त कराए जाएंगे। संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक सभी स्कूलों को परीक्षा से एक घंटा पहले प्रश्नपत्रों के सील्ड पैकेट उपलब्ध कराएंगे।स्कूल के प्रधानाध्यापक प्राप्त सील्ड पैकेट को विद्यालय के अन्य अध्यापक के सामने खोलेंगे। स्कूल में परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक उसी विद्यालय में रहेंगे।