scriptयूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं पर अब होगी बारकोडिंग,प्रशासन अलर्ट | Barcoding will be done on answer sheets in Prayagraj UP Board 2023 | Patrika News
लखनऊ

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं पर अब होगी बारकोडिंग,प्रशासन अलर्ट

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करने वालो को लेकर, शिक्षा विभाग ने कई नियमों में बदलाव किये है। जिसकी सहायता से नकल करने वालों पर शिकंजा कसने में आसानी होगी।

लखनऊDec 11, 2022 / 11:13 pm

Ritesh Singh

 बोर्ड की परीक्षा अब नहीं होगी आसान

बोर्ड की परीक्षा अब नहीं होगी आसान

यूपी बोर्ड ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बारकोड और मोनोग्राम वाली उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाओं यानी (Answer Sheets) में हेराफेरी की गुंजाइश खत्म करने के इरादे से बोर्ड ने यह पहल की है।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं पर बारकोड और मोनोग्राम लगाने से हम छात्रों, विशेष रूप से मेधावी छात्रों के साथ न्याय करने में सक्षम होंगे। उनका कहना है कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता निष्पक्ष और पूरी तरह से पारदर्शी परीक्षा आयोजित करना है।
नक़ल करने वालो पर शिकंजा

बोर्ड बारकोड का इस्तेमाल करते हुए कुछ उत्तर पुस्तिकाओं यानी (Answer Sheets) की औचक जांच भी करेगा, जिससे नकल करने वालों पर और शिकंजा कसा जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों यानी (परीक्षा देने के लिये विद्याध्ययन करनेवाला छात्र ) के लिए बोर्ड ने सरकारी प्रेस को तीन करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं छापने का आदेश दिया है। इन उत्तर पुस्तिकाओं को जनवरी 2023 के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए सभी जिलों में भेजा जाएगा।
बोर्ड ने इसी वर्ष से प्रदेश के सभी जिलों को सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं यानी (Answer Sheets) भेजने का भी फैसला किया है, क्योंकि पिछले वर्षों में स्टेपल हटाकर कॉपियां बदलने की शिकायतें मिली थीं। नकल में शामिल गिरोह मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिका के पहले पन्ने को बदलकर अन्य छात्र की उत्तर पुस्तिकाओं से जोड़ देता था। अब बोर्ड के द्वारा लिए गए फैसले से ऐसा करना असंभव होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 2023 की परीक्षा के लिए 10वीं कक्षा के लिए कुल 31,16,485 और 12वीं कक्षा के लिए 27,50,913 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

Hindi News / Lucknow / यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं पर अब होगी बारकोडिंग,प्रशासन अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो