script5 फरवरी तक काशी में 12वीं तक के स्कूल बंद, शहर में 500 सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें वजह | Schools closed in Varanasi till 5th February 500 security personnel deployed due to Crowd | Patrika News
वाराणसी

5 फरवरी तक काशी में 12वीं तक के स्कूल बंद, शहर में 500 सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें वजह

Varanasi: महाकुंभ का असर न सिर्फ प्रयागराज बल्कि वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सड़कों पर 500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

वाराणसीJan 27, 2025 / 12:06 pm

Sanjana Singh

Varanasi

5 फरवरी तक काशी में 12वीं तक के स्कूल बंद

Varanasi: मौनी अमावस्या के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे है। हालत यह है कि कुंभ में पैर रखने की जगह नहीं है। रविवार को महाकुंभ ने एक और रिकॉर्ड कायम किया, जब एक ही दिन में 1.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। श्रद्धालुओं का तांता न सिर्फ कुंभ बल्कि काशी में भी बढ़ता जा रहा है। काशी पहुंच रहे भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है।

5 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

स्कूल बंद को लेकर जारी किए गए आदेश के मुताबिक, “जिलाधिकारी वाराणसी के आदेशानुसार, 27 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक वाराणसी शहर में सभी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। यह आदेश सरकारी, प्राइवेट, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। छात्र-छात्राओं को इस दौरान अपने घर से ही पढ़ाई करनी होगी। हालांकि, जिन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं (प्रैक्टिकल एग्जाम) हैं, वे पहले से तय तारीखों पर स्कूल में जाकर दी जाएंगी। इस बारे में आगे की जानकारी संबंधित विभाग से मिलेगी। यह कदम शहर में यातायात और आवागमन को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।”
Schools closed in Varanasi

इन क्षेत्रों में रोका गया वाहनों का प्रवेश

महाकुंभ से वाराणसी में आने वाली भारी भीड़ के चलते, गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक पहुंचने में घंटों का समय लग रहा है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फैसला किया है कि महाकुंभ तक गोदौलिया से मैदागिन के बीच वीआईपी, प्रोटोकॉल और पुलिस की गाड़ियां भी नहीं चलेंगी। इस क्षेत्र में केवल जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त विशिष्टजन को चार पहिया वाहनों से आने-जाने की अनुमति होगी। प्रशासन का यह कदम भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद, जारी हुए ये आदेश

भीड़ को संभालने में जुटा प्रशासन

महाकुंभ के चलते वाराणसी में भारी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस कमिश्नर समेत 8 आईपीएस अधिकारी, 7 एडीसीपी, और 10 एसीपी सड़कों पर तैनात हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी और पुलिस के लगभग 500 जवान शिफ्टवार ड्यूटी कर रहे हैं।

प्रमुख व्यवस्थाएं:

यातायात नियंत्रण: 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 24 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 164 हेड कॉन्स्टेबल और 300 से ज्यादा होमगार्ड तैनात।

सुरक्षा निगरानी: त्रिनेत्र कमांड सेंटर और कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर।
बैरिकेडिंग: चौक से गोदौलिया तक 8 प्रमुख प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से भक्त मंदिर की ओर जा रहे हैं।

तैनाती: 55 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं ताकि भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने 5 फरवरी तक के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान गोदौलिया, दशाश्वमेध और चौक क्षेत्रों में ट्रैफिक को सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Hindi News / Varanasi / 5 फरवरी तक काशी में 12वीं तक के स्कूल बंद, शहर में 500 सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो