scriptWFI के ऑफिस को लेकर चल रही आरोप-प्रत्यारोप की कुश्ती, जानें कहां होगा ‘भारतीय कुश्ती संघ’ का नया कार्यालय   | There is a wrestling of allegations and counter-allegations regarding the office of WFI, know where the new office of 'Wrestling Federation of India' will be | Patrika News
वाराणसी

WFI के ऑफिस को लेकर चल रही आरोप-प्रत्यारोप की कुश्ती, जानें कहां होगा ‘भारतीय कुश्ती संघ’ का नया कार्यालय  

WFI office controversy: ‘भारतीय कुश्ती संघ’ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के घर पर कुश्ती संघ ऑफिस को दोबारा शिफ्ट करने की खबर को संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने निराधार बताया, उन्होंने साफ किया कि कुश्ती संघ का ऑफिस अभी भी दिल्ली के हरिनगर में है। 

वाराणसीJan 25, 2025 / 08:10 pm

Nishant Kumar

WFI
WFI Office Controversy 2025: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के घर ऑफिस शिफ्ट करने की खबर पूरी तरह से गलत है। बृजभूषण शरण सिंह पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष रहे हैं, इसके कारण कई खिलाड़ी उनके घर आते जाते रहते है। लेकिन उनके घर से ऑफिस संचालन का आरोप बिल्कुल गलत है। ऑफिस नई दिल्ली के आश्रम चौक पर 101, हरि नगर में चल रहा है। 

ऑफिस में कियेदार एक अफवाह 

हरिनगर में कुश्ती संघ के ऑफिस में नए किराएदार को रखने की सूचना को अफवाह बताते हुए संजय सिंह ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है। जिस बिल्डिंग में कुश्ती संघ का ऑफिस है, वो बहुत बड़ी है। ऐसे में किसी अन्य जगह कोई किराएदार आया होगा। कुश्ती संघ का ऑफिस जिस जगह पर चल रहा था, वो वहीं पर चल रहा है। जिन लोगों ने ऑफिस शिफ्टिंग की अफवाह उड़ाई है, उसके पीछे उनका कोई मकसद होगा।”

कहां होगा नया कार्यालय ? 

उन्होंने बताया कि “कुश्ती संघ के ऑफिस के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में नई जगह लगभग फाइनल हो गई है। यहां पर रेंट एग्रीमेंट बनवाना है, इसके बाद वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। लेकिन पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के घर पर ऑफिस शिफ्टिंग की खबर पूरी तरह निराधार है।” संजय सिंह ने कहा, “कुछ न्‍यूज चैनल हैं, एकतरफा भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ खबरें चला रहे हैं। उन्हीं में से किसी ने ऐसी अफवाह फैलाई है।”
यह भी पढ़ें

WFI ऑफिस को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- फेडरेशन तय करेगा कार्यालय

 

बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा ? 

पूर्व WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि मैं लंबे समय से कुश्ती से जुड़ा हुआ हूं और इस वजह से पहलवान और खेल से जुड़े लोग 21, अशोक रोड (बृजभूषण शरण सिंह का निवास) पर आते रहते हैं। डब्ल्यूएफआई कार्यालय के स्थान को लेकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इसका फैसला महासंघ करेगा और वे इसकी तलाश कर रहे हैं। 

Hindi News / Varanasi / WFI के ऑफिस को लेकर चल रही आरोप-प्रत्यारोप की कुश्ती, जानें कहां होगा ‘भारतीय कुश्ती संघ’ का नया कार्यालय  

ट्रेंडिंग वीडियो