scriptMahakumbh: नो व्हीकल ज़ोन होते ही महाकुंभ में ठेला गाड़ी वालों को मिला रोज़गार, सेवा के साथ साथ कमाई भी | Mahakumbh: As soon as it became a no vehicle zone, thela vahan walas got employment in Mahakumbh, earning along with service | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh: नो व्हीकल ज़ोन होते ही महाकुंभ में ठेला गाड़ी वालों को मिला रोज़गार, सेवा के साथ साथ कमाई भी

महाकुंभ मेले में दूर दूर से लाखों श्रद्धालु स्नान का पुण्य लेने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के साथ बुजुर्ग और बच्चे भी रह रहे। उन सभी को संगम घाट पर पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा।

प्रयागराजJan 26, 2025 / 09:03 pm

Abhishek Singh

Maha Kumbha: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन होने वाले विशेष स्नान की वजह से बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने इसे नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। अब 3 फरवरी तक कोई भी गाड़ी मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगी। नो व्हीकल जोन घोषित होने से ठेला चलाने वालों की चांदी हो गई है। अब उन्हें कमाई का खूब सुनहरा अवसर मिल गया है। इसमें सेवा के साथ साथ कमाई भी हो रही है।

पैदल चलकर लोग परेशान


आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में दूर दूर से लाखों श्रद्धालु स्नान का पुण्य लेने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के साथ बुजुर्ग और बच्चे भी रह रहे। उन सभी को संगम घाट पर पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा। ऐसी स्थिति में ठेला गाड़ियों पर लद कर लोग संगम घाट पहुंच रहे। सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के लिए बैटरी चालित रिक्शे भी लगाए गए हैं परंतु ये बहुत ही सीमित मात्रा में है। ऐसे समय ये ठेले लोगों को काफी राहत पहुंचा रहे।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh: नो व्हीकल ज़ोन होते ही महाकुंभ में ठेला गाड़ी वालों को मिला रोज़गार, सेवा के साथ साथ कमाई भी

ट्रेंडिंग वीडियो