scriptवाराणसी में भीषण सड़क हादसा…सड़क पर खड़े डंपर में घुसी कार, तीन की मौत | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में भीषण सड़क हादसा…सड़क पर खड़े डंपर में घुसी कार, तीन की मौत

वाराणसी में भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी महाकुंभ से वापस लौट रहे थे और शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे कि यह सड़क हादसा हो गया।

वाराणसीJan 25, 2025 / 04:04 pm

anoop shukla

शनिवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही एक कार मिर्जा मुराद क्षेत्र के छोटी खजुरी स्थिचक्कत नेशनल हाईवे पर खड़ी डंपर से अनियंत्रित होकर खड़ी डंपर में असंतुलित होकर घुस गई। हादसे एक सैनिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।वहीं, कार सवार दो महिला ट्रामा सेंटर में भर्ती कराई गईं।लेकिन कुछ घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, 4 युवकों की मौत, 2 गंभीर रुप से घायल, जाने मामला

चालक को आई झपकी, डंपर में घुसी कार

जानकारी के मुताबिक धनबाद जिले के ग्राम खरनागरहा निवासी शिवजी सिंह मुल्लमल अपनी पत्नी मीरा सिंह के चचेरे भाई अजय, बेटी सोनम सिंह व मां अलका सिंह के साथ कार से महाकुंभ स्नान करने के लिए 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे थे।शनिवार की रात सभी कार पर सवार हो बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। क्षेत्र के खजुरी स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह करीब नौ बजे कार चालक को झपकी आ जाने के कारण नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी एक डंपर में घुस गई।

तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सूचना पर पहुंची मिर्जा मुराद पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल ट्राॅमा सेंटर भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने सैनिक शिवजी सिंह, चचेरा भाई राजू सिंह व बेटी सोनम सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां अलका सिंह व पत्नी मीरा सिंह इलाज चल रहा है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में भीषण सड़क हादसा…सड़क पर खड़े डंपर में घुसी कार, तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो